रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 हार्डकोर माओवादियों को ढेर कर दिया था। यह मुठभेड़ 16 जनवरी को हुई, जिसमें 5 महिला और 7 पुरुष माओवादी मारे गए थे। पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ 13 घंटों तक चली थी। इस ऑपरेशन को 3 हजार से ज्यादा जवानों ने अंजाम दिया था। मुठभेड़ स्थल से आधुनिक हथियार, राकेट लॉचर, वायरलेस सेट और विस्फोट बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग नक्सली हमेशा बड़े हमलों की तैयारी में करते थे। पुलिस को 12 नक्सलियों के शव मिले, लेकिन माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर 18 नक्सलियों के मारे जाने का खुलासा किया है।
नक्सलियों की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि इस मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर स्टेट कमेटी मेम्बर और तेलंगाना स्टेट कमेटी का चीफ दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया है। दामोदर पर 50 लाख का इनाम घोषित था। इसके अलावा PPCM हुंगी, देवे, जोगा और नरसिंह राव भी मारे गए हैं। बता दें कि इस मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए थे, लेकिन नक्सलियों ने 18 माओवादियों के मारे जाने की जानकारी प्रेस नोट में दी है यानी 6 शव नक्सली अपने साथ ले गए थे।
बस्तर के आईजी पी. सुन्दरराज ने बताया था कि मुठभेड़ पामेड़, बासागुड़ा और उसूर क्षेत्र के जंगलों में हुआ था। यह इलाका माओवादी गतिविधियों का गढ़ माना जाता है। सुरक्षाबलों को मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी है। इसके बाद तीन जिलों सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा के हजारों जवानों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया। ऑपरेशन में डीआरजी सुकमा, डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और एसटीएफ कोबरा की 204, 205, 206, 208, 210 और केरिपु 229 बटालियन शामिल थीं।
शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय लाया गया, जिसमें नक्सलियों में PLGA बटालियन नंबर 1 और सेंट्रल रीजनल कमेटी (CRC) के सदस्य शामिल थे। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के शवों के पास से अत्याधुनिक हथियार और हथियार बनाने के उपकरण भी जब्त किए। जवानों को सूचना मिली थी कि मारुड़बाका और पुजारीकांकेर के जंगलों में भारी संख्या में हथियारबंद नक्सली छिपे हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया।
मुठभेड़ के बाद बरामद हथियार और सामान
मुठभेड़ के बाद 2 नग 303 रायफल, 1 नग 12 बोर रायफल, 1 नग 315 बोर रायफल, 1 नग बटालियन टेक्निकल टीम द्वारा निर्मित राकेट लॉचर, 3 नग बीजीएल लांचर सेल एवं पोच के साथ, 4 नग Muzzle Loading Rifle, औजार बनाने का उपकरण लेथ मशीन जिसे मौके पर नष्ट किया गया। इसके अलावा भारी मात्रा में wireless set, विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया है।