27.2 C
Raipur
Tuesday, July 1, 2025

स्कूल में ताला जड़कर सड़क पर बैठे बच्चे, क्या है इनकी डिमांड… क्यों कर रहे ऐसा… आप भी जानिए…

BEMETARA NEWS. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण के बाद स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग का दावा शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने किया था, लेकिन विभाग के दावों की पोल स्कूली बच्चे ही खोल रहे हैं। शिक्षक की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं स्कूल में तालाबंदी का सड़क पर बैठे हैं। बच्चों का कहना है कि स्कूल में विज्ञान, गणित, वाणिज्य विषय के शिक्षक ही नहीं है। ऐसी स्थिति में हम पढ़ाई कैसे करेंगे। शिक्षक की मांग को जल्द पूरी की जाए नहीं तो स्कूल में ताला लगाकार ही रखेंगे। पूरा मामला बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा के हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम खाती का है। बच्चों की पढ़ाई को लेकर पालकों की चिंता भी बढ़ गई है।

बता दें कि नया शिक्षा सत्र 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन स्कूलों में टीचरों की कमी बनी हुई है। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने युक्तियुक्तकरण कर पूरे जिले में शिक्षकों की व्यवस्था करने की बात कही थी, लेकिन सच्चाई अब सामने आने लगा है। कुछ दिनों पहले ही शिक्षक की मांग को लेकर आत्मानंद स्कूल बेमेतरा के बच्चे भी कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। अब इसी जिले में यह दूसरा मामला है, जहां शिक्षक की कमी से बच्चों ने स्कूल में ही ताला जड़ दिया है। बच्चों के पालकों का कहना है कि निजी स्कूलों में मनमानी फीस है। सरकारी स्कूलों के संचालन में जिम्मेदार अफसर दिलचस्पी ही नहीं दिखा रहे हैं।

हायर सेकेंडरी के लिए विषय शिक्षक ही नहीं
बेमेतरा कलेक्टर के पास पहुंचे स्कूली बच्चों का कहना था कि सरकार प्रदेश में शराब दुकान खोल सकती है, लेकिन स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था करने के लिए कोई योजना नहीं है। हमें शराब दुकान नहीं स्कूल में शिक्षक चाहिए। अभी लगातार स्कूल जा रहे हैं, लेकिन हायर सेकेंडरी के लिए विषय शिक्षक ही नहीं है। इस बात को लेकर स्कूल के प्राचार्य से बात करने पर वे डिजिटल माध्यम से स्टडी करने की बात कहते हैं। वहीं कुछ बोलने पर यह कहते हैं कि नहीं पढ़ सकते तो स्कूल से टीसी निकालकर ले जाओ। ऐसे में स्कूली बच्चे और उनके पालक भविष्य को लेकर चिंतित है। वहीं विपक्षी कांग्रेस के नेताओं को मुद्दा भी मिल रहा है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here