25.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

सपना था मेयर बनने का, पार्षद का भी टिकट नहीं, नाराज नेताओं को मनाने में पार्टी फेल, बागी बिगाड़ेंगे सियासी खेल, जानिए कहां-कहां हुआ बगावत…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन का दौर खत्म हो गया है। BJP और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने तामझाम के साथ नामांकन दाखिल किया। वहीं टिकट कटने और नहीं मिलने से नाराज नेताओं ने भी निर्दलीय पर्चा भर दिया है। शहरी सत्ता की सरकार में जगह पाने नाराज नेताओं की बगावत से सियासी समीकरण गड़बड़ा गया है। दोनों ही पार्टियों ने सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया, लेकिन महापौर और अध्यक्ष पदों पर पुराने चेहरे और पहले भी चुनाव लड़ चुके लोगों को ही टिकट दिया है। महिला सीटों पर पूर्व नेताओं की पत्नियों को मौका दिया गया है। इस वजह से बगावत ज्यादा है। बागी नेताओं से पार्टियों को कितना नुकसान होगा यह समय बताएगा।

बिलासपुर नगर निगम
कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने पार्टी के अधिकृत महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के खिलाफ निर्दलीय मैदान पर तोल ठोक दी है। पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बगावत झंडा उठाकर नामांकन दाखिल कर दिया है।

कोरबा नगर निगम
कोरबा में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी के खिलाफ कांग्रेस नेता मालती किन्नर ने बगावती तेवर दिखाते हुए निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया। इससे कांग्रेस के नेताओं की परेशानी बढ़ गई है।

रायगढ़ नगर निगम
रायगढ़ में कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर जेठूराम मनहर ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है। दो महीने पहले ही उन्होंने पार्टी से उन्होंने इस्तीफा दिया था। जेठूराम मनहर बीजेपी में प्रवेश करने के लिए प्रयासरत थे, लेकिन पार्टी ने रूचि नहीं दिखाई।

गरियाबंद नगर पालिका
भाजपा के बागी नेता प्रशांत मानिकपुरी ने अध्यक्ष पद के निर्दलीय पर्चा भरा है। यहां भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी रिखी राम यादव हैं।

कटघोरा नगर पालिका
कांग्रेस के बागी नेता- कोमल जायसवाल ने अध्यक्ष पद के निर्दलीय नामांकन भरा है। यहां कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी राज जायसवाल हैं।

रतनपुर नगर पालिका
कांग्रेस के बागी नेता- रमेश सूर्या ने अध्यक्ष पद के निर्दलीय नामांकन भरा है। बीजेपी के बागी नेता- कन्हैया यादव ने अध्यक्ष पद के लिए फॉर्म भरा है। यहां कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी शीतल जासवाल और बीजेपी से लवकुश कश्यप हैं।

कुम्हारी नगर पालिका
कांग्रेस के बागी बेबी वर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय नामांकन भरा है। कांग्रेस ने पूर्व पीआईसी और दो बार के पार्षद थनेश पटेल की पत्नी रामप्यारी पटेल को अध्यक्ष पद का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।

अहिवारा नगर पालिका
बीजेपी के बागी नेता विद्यानन्द साहू ने निर्दलीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। भाजपा ने पूर्व पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here