28.2 C
Raipur
Friday, August 29, 2025

विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार, 3 नए चेहरों को मिलेगा मौका… इस वर्ग और यहां के विधायक बनेंगे मंत्री…

RAIPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय मंत्रिमंडल विस्तार की लंबे समय से चल रही खबरों के बीच आखिरकार तारीख सामने आ ही गई है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार 21 अगस्त से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा, जिसमें तीन नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के तीन संभागों रायपुर, सरगुजा और दुर्ग से एक – एक मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। मंत्रियों में एक सामान्य, एक ओबीसी और एक अनुसूचित जाति वर्ग से बनाए जाएंगे। मंत्री बनने के लिए नेताओं में लॉबिंग भी चल रही है, लेकिन तीनों नाम दिल्ली दरबार से तय हो चुके हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि इंतजार करिए। जल्द ही विस्तार होगा।

बता दें कि अभी विष्णु देव साय सरकार में 10 मंत्री हैं। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद से एक मंत्री का पद खाली हुआ है। एक पद पहले से खाली रखा गया है, जिन्हें परफॉर्मेंस के आधार पर देना रखा गया था। वहीं हरियाणा की तर्ज पर एक मंत्री का पद बढ़ेगा। इस तरह तीन नए मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 22 अगस्त से विदेश दौरे पर जा रहे हैं। इसके पहले मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर भाजपा हाईकमान ने मंजूरी दे दी है। साय के विदेश दौरे से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। इस बात का संकेत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में दिल्ली यात्रा से वापस के बाद अपने बयान में दे दिया था। जब उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा था कि अब इंतजार खत्म होने वाला है। मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो जाएगा, लेकिन मंत्री पद पाने आला नेताओं के दरबार में जुगाड़ की राजनीति भी चल रही है।

हरियाणा फार्मूला लागू करने की योजना
हरियाणा की विधानसभा में भी छत्तीसगढ़ की तरह 90 विधायक हैं। हरियाणा में बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हैं। लिहाजा, हरियाणा के फॉर्मूले को छत्तीसगढ़ में भी लागू करते हुए 3 और मंत्री बनाए जा सकते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ बनने के बाद से अब तक मुख्यमंत्री सहित 13 मंत्री ही बनते आ रहे हैं। नियमों के तहत विधायकों की संख्या के 15 प्रतिशत ही मंत्री बन सकते हैं, इस लिहाज से 90 विधायकों में 13.5 मंत्री बन सकते हैं। इसलिए मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री भी हो सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के वर्तमान मंत्री और उनके विभाग

क्रमांकमंत्री का नामपदविभाग
1विष्णु देव सायमुख्यमंत्रीसामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्यिक कर (आबकारी), परिवहन, अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित न हो
2अरूण सावउप मुख्यमंत्रीलोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन
3विजय शर्माउप मुख्यमंत्रीगृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी
4राम विचार नेताममंत्रीआदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण
5दयाल दास बघेलमंत्रीखाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
6केदार कश्यपमंत्रीसंसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता
7लखन लाल देवांगनमंत्रीवाणिज्य और उद्योग, श्रम
8श्याम बिहारी जायसवालमंत्रीलोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन
9ओ.पी. चौधरीमंत्रीवित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी
10लक्ष्मी राजवाड़ेमंत्रीमहिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण
11टंकराम वर्मामंत्रीखेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here