23.1 C
Raipur
Monday, December 2, 2024

29 अक्टूबर को दो पालियों में होगी छत्तीसगढ़ व्यापमं की भर्ती परीक्षा, वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा रविवार 29 अक्टूबर को आयोजित विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षाएं प्रदेश के 31 जिला मुख्यालयों में दो पालियों में आयोजित होंगी। परीक्षार्थी व्यापम की वेबसाइट लिंक Vyapamonline.cgstate.gov.in/online से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।

परीक्षा नियंत्रक छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीएएस 23 भर्ती परीक्षा जिसका आयोजन 15 अक्टूबर को किया जाना था, उसे स्थगित करने के बाद अब यह परीक्षा 29 अक्टूबर 2023 को रखी गई है। रविवार को छत्तीसगढ़ के 31 जिला मुख्यालयों में दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी।

पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक सहायक प्रबंधक (फिल्ड ऑफिसर)/कार्यालय सहायक/सामान्य सहायक/समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) की भर्ती परीक्षा ली जाएगी। वहीं दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक कनिष्ठ प्रबंधक (2)/कनिष्ठ प्रबंधन संवर्ग (ट्रेजरी विशेषज्ञ/मुख्य लेखापाल/उप प्रबंधक/सहायक प्रबंधक की भर्ती परीक्षा ली जाएगी। परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें और किसी भी तरह की दिक्कत होने पर परीक्षा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here