21.1 C
Raipur
Saturday, November 16, 2024

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘दुल्हा राजा’ 26 जनवरी को होगी रिलीज़, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में देख सकेंगे

राजनांदगांव. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में सिनेमा व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठित संस्थान अरण्य सिनेमा के बैनर तले बनी चर्चित फिल्म ‘दूल्हा राजा’ का प्रदर्शन जल्द ही सिनेमाघरों में होने जा रही है। 26 जनवरी से राजनांदगांव सहित छत्तीसगढ़ के 30 सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के साथ दूसरे प्रदेशों चेन्नई, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी यह फिल्म प्रदर्शित की जा रही है। इस फिल्म के गाने SRK म्यूजिक छत्तीसगढ़ में रिलीज़ की गई है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शक भरपूर प्यार दे रहे हैं, जिससे लाखों में व्यूवस मिल रहे हैं। फिल्म के लेखक,निर्देशक, निर्माता और अभिनेता राज वर्मा हैं।

इस फिल्म के स्टार कास्ट में राज वर्मा , काजल सोनबेर , मनमोहन सिंह ठाकुर , अंशु दास मानिकपुरी, संजय महानंद , हेमलाल कौशल , शैलेन्द्र भट्ट , प्रदीप शर्मा , उपासना वैष्णव , अनुराधा दुबे , क्रांति दीक्षित , सोहैल खान , मनीषा वर्मा , दिव्या नागदेवे , राखी सींग , राकेश यादव , अनुपम वर्मा, प्रकाश साहू , राजू शर्मा शामिल हैं। फिल्म की कथा, पटकथा, संवाद – राज वर्मा ने लिखा है। संगीत – सुनील सोनी का है। गीतकार सूर्यकांत तिवारी , दिलीप पटेल , चंद्रप्रकाश भारद्वाज ने लिखा है। गाना – सुनील सोनी , अनुराग शर्मा , हिरेश सिन्हा , चंपा निषाद , अनुपमा मिश्रा , कंचन जोशी ने गाया है। गानों की रिकॉर्डिंग कटक में हुई है।

फिल्म में आठ अलग अलग विधा के खूबसूरत गाने
फिल्म का निर्दशन राज वर्मा ने किया है। कैमरा तोरण राजपूत ने चलाया है। गानों की कोरिओग्राफी चन्दन दीप, राकेश यादव , नंदू तांडी और संजू तांडी ने किया है। एक्शन तंबी का है। एसोसिएट डायरेक्टर संतोष नारायण गुप्ता है। प्रोडक्शन मैनेजर धनराज साहू है। फिल्म के एडिटर राधे निर्वान हैं। फिल्म निर्माता राजू वर्मा ने बताया कि इस फिल्म में आठ अलग अलग विधा के खूबसूरत गाने हैं , जिसमें कर्मा , बिदाई , गोद भराई , मेहंदी , जस गीत , रैप सांग के साथ राज गीत जैसी पारम्परिक छत्तीसगढ़ महतारी जैसा गाना भी है।

दहेज़ कुप्रथा के खिलाफ एक सकारात्मक संदेश
निर्माता -निर्देशक राज वर्मा ने बताया कि फिल्म की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक है। छत्तीसगढ़ में लगातार लव स्टोरी पर फ़िल्में बन रही है, लेकिन इस फिल्म से बहुत समय पश्चात छत्तीसगढ़ की जनता को एक कॉमेडी से भरपूर सामाजिक परिवेश की फिल्म देखने को मिलेगा। साथ ही फिल्म में दहेज़ कुप्रथा के खिलाफ एक सकारात्मक संदेश भी दिया गया है। ऐसा पहली बार है जब फिल्म में एक साथ छत्तीसगढ़ी सिनेमा के बड़े-बड़े कलाकरों ने काम किया है। साथ ही फिल्म के मार्केटिंग हेड लकी रंगशाही हैं, जिनको दर्जनों फ़िल्मों को रिलीज़ करने अनुभव है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here