रायपुर.न्यूजअप इंडिया
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक देर रात खत्म हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर मंथन हुआ है। बैठक में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज शुक्रवार की देर शाम दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौटे। इस दौरान दोनों ने बैठक में बनी सहमति को लेकर बड़ी जानकारी दी है। कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 15 अक्टूबर को आएगी। वहीं महिला उम्मीदवारों की संख्या पिछले बार की अपेक्षा इस बार ज्यादा होगी।
रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहले चरण की सीटें तय हो चुकी है। पहली लिस्ट 15 अक्टूबर को आएगी। कुछ सीटों पर नाम तय करने अभी और चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि महिला उम्मीदवारों की संख्या पहले से ज्यादा होगी। प्रत्याशी चयन को लेकर सिर्फ एक ही फार्मूला है, जो जीताऊ हैं, उसे ही टिकट दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर कई तीखे हमले भी किए।
सर्वे में कमजोर विधायकों की टिकट पर फंसा पेंच
इधर राजनीतिक सूत्रों की मानें तो सीईसी की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए मुख्यमंत्री रायपुर लौटे तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के एक मंत्री को दिल्ली बुलाया गया है। अपना व्यस्त कार्यक्रम छोड़कर मंत्रीजी आनन-फानन में दिल्ली रवाना हुए। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सूत्रों बता रहे हैं कि सीएम, डिप्टी सीएम, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित सभी मंत्रियों की टिकट फाइनल है। कई वर्तमान विधायक भी चुनाव लड़ेंगे, लेकिन डेंजर जोन में चल रहे विधायकों जिनकी सर्वे रिपोर्ट कमजोर थी, उनके नामों पर पेंच फंसा है। ऐसे विधायकों की संख्या 18 से 20 बताई जा रही है। नेता दुविधा की स्थिति में हैं कि टिकट काटा जाए या दिया जाए।