34.1 C
Raipur
Tuesday, March 25, 2025

मल्लिकार्जुन का मोदी पर हमला, कहा- PM सिर्फ अडानी-अंबानी के बारे में सोचते हैं, छत्तीसगढ़ में ED-IT भेजकर भूपेश सरकार को बदनाम कर रहे

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करती हैं, लेकिन यहां देने को कुछ नहीं है। छत्तीसगढ़ में ED-IT-CBI भेजकर भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। जितना अच्छा काम छत्तीसगढ़ में हुआ वह पहले कभी नहीं हुआ था। नीति आयोग की रिपोर्ट में 40 लाख लोग गरीबी से बाहर आये हैं। प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ का काम को दिखाओ, ताकि समझ आए कि उसने गुजरात में यह काम नहीं किया, लेकिन छत्तीसगढ़ जैसे पिछड़े इलाके में भूपेश बघेल ने यह काम करके दिखाया है। छत्तीसगढ़ में बेहतर काम हुआ है। यह मोदी का गुजरात मॉडल नहीं है बल्कि कांग्रेस और भूपेश बघेल का मॉडल है।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में भरोसे को सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी कांग्रेस को बदनाम करने और डराने के लिए ईडी, आईटी, सीबीआई, सब आपके पीछे रखेंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग डरने वाले नहीं है। हम मुकाबला करने वाले हैं। खरगे ने कहा कि अगर हम डरते तो इंदिरा गांधी और राजीव गांधी अपनी जान नहीं देते। हम देश की हिफाजत और देश की लोकतंत्र को बचाने वाले लोग हैं। कांग्रेस की सरकार में बड़े-बड़े कारखाने आए। लाखों लोगों को रोजगार मिला, लेकिन मोदी और शाह के आने के बाद पब्लिक सेक्टर नहीं आए…। 70 सालों में कांग्रेस ने जिसे बनाया उसे आप सिर्फ बेचने का काम कर रहे हो। प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ बोलते हैं। वो चुनकर आने के बाद दिल्ली में और हम सब गली में रह गए।

अडानी-अंबानी को देखने वाले लोग हैं
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों को देखने वाली नहीं है। मोदी अमीरों को देखते हैं। अडानी-अंबानी को देखने वाले हैं। ऊपर से कहते हैं हम गरीबों की भलाई के लिए सब कुछ करते हैं। मैं छत्तीसगढ़ के लोगों से कहता हूं आप सावधान और जागृत रहिये… यह सभी को डराने में लगे हैं। ऐसा ही एक छापा जर्नलिस्ट के घर छापा पड़ा। खरगे ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को कम नहीं कर पाए। पीएम बनाओ हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने की बात कहते थे। 10 साल होने को है, अब तक 20 करोड़ नौकरी क्यों नहीं दिए। 15 लाख रुपये कालाधन नहीं आया…।

INDIA गठबंधन के बाद BJP के लोग डर गए
खरगे ने कहा कि मणिपुर में दंगे हुए और मोदी झांकने तक नहीं गए। यहां जी-20 चल रहा है। दिल्ली के जितने खंभे हैं उसमे सिर्फ मोदी की फोटो है। इससे क्या बताना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन होने के बाद भाजपा के लोग डर गए हैं। हम भारत जोड़ने में लगे हैं और ये लोग उसके टुकड़े-टुकड़े करने में लगे हैं। राहुल गांधी 4 हजार से ज्यादा किलोमीटर चले और आप कहां चल रहे हो…। हमको सिखाने वाले आपने क्या किया… स्टार्ट अप इंडिया, डिजिटल इंडिया, खेलो इंडिया, बढ़ेगा-इंडिया आपकी मानसिकता खराब है। हमने मनरेगा को महात्मा गांधी नाम दिया, खाद्य सुरक्षा दिया, लेकिन किसी का नाम नहीं दिया। हम हमेशा गरीबों की भलाई के लिए करते हैं। नेहरू ने लोकतंत्र की बुनियाद रखी, उसके नाम का म्यूजियम को बंद करके प्रधानमंत्री म्यूजियम करवा दिये… आप क्या कर रहे हो।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निभाया अपना वादा
महात्मा गांधी कहते थे कि मैं ऐसे भारत का निर्माण करना चाहता हूँ जहां गरीब से गरीब आदमी भी महसूस करें कि देश उनका है। एक जमाना था जब बहुत कम धान किसानों का खरीदा जाता था। अब इस साल एक लाख सात हजार मीट्रिक टन धान खरीदा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में 19 लाख किसानों का कृषि ऋण माफ किया गया, राजीव गांधी किसान न्याय योजना हमने लाई, इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू किए गए, लघु वनोपज हम लोग खरीद रहे हैं। आदिवासी भाई-बहनों को वनाधिकार दिया गया। हमने बेरोजगारी भत्ता बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया। केंद्र सरकार ने भी छत्तीसगढ़ के मिलेट मिशन की बहुत तारीफ की। भूपेश बघेल और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने जिस तरह से काम किया है। वो अभूतपूर्व है। जो भरोसा उन्होंने किया वो निभाया है। ये गरीबों की, दलितों की, पिछड़े और किसानों की सरकार है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here