17.1 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

‘कांग्रेस पार्टी ने “भूपेश है तो भरोसा है” का नारा बदल दिया’, डॉ. रमन बोले- छत्तीसगढ़ जैसी भ्रष्ट सरकार कहीं और नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस के भरोसे के सम्मेलन और सीएम भूपेश बघेल पर फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ जैसी भ्रष्ट सरकार कहीं और नहीं है। दाऊ भूपेश बघेल का चेहरा इतना भ्रष्ट हो चुका है कि कांग्रेस पार्टी ने भी “भूपेश है तो भरोसा है” का नारा बदल दिया है। कांग्रेस ‘भरोसे का सम्मेलन’ कर पिछले चुनाव की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने में जुट गई है। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता इस बार कांग्रेस के छलावे में न आकर जनघोषणा पत्र के अधूरे वादों और एटीएम बनाकर लूटे गए प्रदेश के पैसों का हिसाब मांगेगी।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने पहले अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। उनका टैगलाइन था ‘भूपेश है तो भरोसा है’, लेकिन कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने यह रणनीतिक फैसला कर ‘भूपेश है तो भरोसा’ को समाप्त कर दिया है। भूपेश बघेल के नेतृत्व में नहीं बल्कि कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रही है। इसका मतलब भूपेश पर भरोसा समाप्त हुआ और ‘भरोसे का सम्मेलन’ लाकर विश्वास दिलाना चाह रहे हैं। रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता इन पर आखिर कैसे विश्वास करेगी। छत्तीसगढ़ की जनता के साथ पिछले साढ़े 4 सालों से छल हो रहा है।

‘छत्तीसगढ़ में सिर्फ घोटाले की सरकार’
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ठगी हुई है। छत्तीसगढ़ की जनता ने शराबबंदी का इंतजार करते हुए 5 साल निकल दिया, 10 लाख बेरोजगार भत्ता के लिए भटक रहे हैं, लाखों कर्मचारी स्थायी होने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। वृद्धावस्था, विकलांग पेंशन, दो साल का बोनस देने का वादा कहां गया है। कांग्रेस पर जनता का यह भरोसा तो समाप्त हो चुका है। रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में घोटाले की सरकार है। इन्होंने छत्तीसगढ़ को सिर्फ लूटा है, लूटा है, लूटा है…। ऐसी भ्रष्ट और करप्ट सरकार हिन्दुस्तान में कहीं नहीं है।

‘हर दिन कोई न कोई भ्रष्टाचार खुल रहा’
हर रोज नए घोटाले और रोज नए प्रकरण निकल रहे हैं। हजारों करोड़ के शराब घोटाले, 500 करोड़ के कोल घोटाले, यह डॉ. रमन नहीं कह रहे हैं। यह ईडी द्वारा पूरी जानकारी लेने के बाद 13 हजार पेज का न्यायालय में पेश किया है। इसमें स्प्ष्ट है कि सरकार के सभी अंग भ्रष्टाचार में लिप्त है। अब नया घोटाला महादेव एप निकलकर आया है। सट्टा-जुआ ऑनलाइन गेमिंग में कितना बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसके सूत्र मुख्यमंत्री सचिवालय से जुड़े हुए है। उनके ओएसडी, उनके अधिकारी और उनके सलाहकार इसमें लिप्त हैं। हिन्दुस्तान मैं ऐसी कहीं सरकार नहीं है।

‘कोर्ट भी मान रही भारी भ्रष्टाचार हुआ है’
डॉ. रमन ने कहा कि आज 7 महीने से लोगों को जमानत नहीं मिल पा रही हैं। इसका मतलब यह हुआ कि कोर्ट में जो सबूत पेश किए गए हैं वह इतने मजबूत हुए हैं कि न्यायालय भी मानती है कि इसमें व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है। इसीलिए हम छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा लेकर निकल रहे हैं। कांग्रेस की सरकार को बदलने का वक्त आ गया है। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी 15 साल की तरह फिर गांवों का विकास करेंगे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here