22.1 C
Raipur
Tuesday, April 29, 2025

कांग्रेस की बढ़ी टेंशनः चुनाव लड़ने पर दशहरा के बाद फैसला लेंगे विधायक विनय जायसवाल, मनेंद्रगढ़ में समर्थकों के साथ बैठक

रायपुर.न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की टिकट बंटवारे के बाद भड़की विद्रोह की आग सूबे के उत्तरी छोर तक पहुंच गई है। सरगुजा संभाग में कांग्रेस ने एक पूर्व मंत्री समेत 4 सीटिंग विधायकों के टिकट काट दिए हैं, जिसके बाद बगावत की आवाज कांग्रेस के अंदरखाने से बाहर निकल कर आ गई है। टिकट कटने से नाराज मनेंद्रगढ़ के कांग्रेसी विधायक डॉ. विनय जायसवाल चुनाव लड़ने पर फैसला दशहरा के बाद लेंगे। उनके कुछ समर्थकों ने शनिवार रात गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) की सदस्यता ले ली है, जिसके बाद कयास लग रहे थे कि रविवार को डॉ. जायसवाल भी GGP ज्वाइन कर लेंगे। इस बीच ऐसी भी खबर है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने विनय को फिलहाल रोका है। दिल्ली हाईकमान से भी बात की जा रही है।

बता दें कि रविवार को दिनभर सोशल मीडिया में चर्चा होती रही कि विधायक के निवास में विधानसभा से समर्थकों को बुलाया गया है। गोंडवाना गणतंत्री पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम भी आएंगे। वे GGP ज्वाइन करेंगे। हालांकि विधायक ने रविवार को चिरमिरी में अपने समर्थकों के साथ बैठक की, जिसमें समर्थकों ने उन्हें थोड़ा इंतजार करने की सलाह दी है। डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि उनकी कांग्रेस पर पूरी आस्था है। टिकट पर पुनर्विचार होना चाहिए। चुनाव लड़ना है कि नहीं इस पर क्षेत्र के कार्यकर्ता और मेरे शुभचिंतक निर्णय लेंगे। प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को लेकर कार्यकर्ता आहत हैं।

मनेंद्रगढ़ में सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म
दो दिन पहले गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ने का ऑडियो भी सामने आया था। मनेंद्रगढ़ से उनका कांग्रेस ने टिकट काटकर अधिवक्ता रमेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है। मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल को मनेंद्रगढ़ में लोगों से मिलते देखा गया था। कांग्रेस ने उनका टिकट भले ही काट दिया हो, लेकिन वह टिकट कटने के बाद भी लोगों से मिलते रहे। इस दौरान विनय जायसवाल जिंदाबाद के नारे भी लगे। हालांकि कांग्रेस संगठन का कोई पदाधिकारी इस दौरान नजर नहीं आया। विनय जायसवाल के इस तरह सड़क पर पैदल घूमते देख तरह-तरह की चर्चा भी होती रही।

गोंगपा ने मनेंद्रगढ़ सीट में नहीं की है घोषणा
कांग्रेस के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होने के पूर्व ही डॉ. विनय जायसवाल का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे अपने समर्थक GGP नेता से पूछते कि तुम बताओ कि गोंडवाना से चुनाव लड़ूं या न लड़ूं। उन्हें टिकट कटने का भी अंदेशा हो गया था और वे कहते हैं कि इस बार टिकट नहीं मिलेगा। बताया जाता है कि चिरमिरी क्षेत्र में डॉ. विनय जायसवाल की अच्छी पकड़ है। उनकी पत्नी कंचन जायसवाल चिरमिरी नगर निगम की महापौर भी हैं।

मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में GGP का अच्छा-खासा प्रभाव
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 19 प्रत्याशियों की सूची 10 अक्टूबर को जारी की है। इसमें मनेंद्रगढ़ सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ गठबंधन किया है। मनेंद्रगढ़ सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के खाते में है। 2018 के विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मनेंद्रगढ़ से साढ़े 11 हजार से ज्यादा मत मिले थे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here