25.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

दंत चिकित्सक डॉ. श्रेणिक नाहटा को भारत विभूषण सम्मान, सेवा भावना के लिए विख्यात हैं, जैन समाज का बढ़ाया मान…

दुर्ग. न्यूजअप इंडिया
डॉ. श्रेणिक नाहटा को “भारत विभूषण” सम्मान प्रदान किया गया है। यह नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा भारत में नागरिक को मिलने वाले सबसे बड़े सम्मान में से एक है। यह सम्मान उनको उनके रिकॉर्ड (44 सेकंड में 9 दांत निकालने) के लिए प्रदान किया गया। डॉ. श्रेणिक नाहटा प्रतिवर्ष सैकड़ों चिकित्सा शिविर में निःशुल्क सेवा देते हैं। डॉ. श्रेणिक नाहटा के सेवाभावी काम की वजह से उनका नाम इससे पहले भी कई रिकॉर्ड और किताबों में दर्ज है।

सरल, सौम्य और सदैव प्रसन्नचित्त रहने वाले डॉ. श्रेणिक नाहटा जनमानस के बीच सेवा भावना के लिए विख्यात हैं। दंत चिकित्सा के क्षेत्र में जालंधर बंद पद्धति से बिना किसी निश्चेतना के दांत निकालने में इन्हें महारत हासिल है। डॉ. श्रेणिक नाहटा को भारत विभूषण सम्मान मिलने से जैन समाज गौरवान्वित है। इस उपलब्धि के लिए दुर्ग सहित देशभर के जैन जैनेतर समाज के सैकड़ों लोगों ने डॉ. श्रेणिक को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

डॉ. श्रेणिक नाहटा के नाम अब तक दर्ज रिकॉर्डस
(1) नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स
(2) इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स
(3) इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
(4) लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड
(5) इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड 2024

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here