26.1 C
Raipur
Saturday, November 23, 2024

DMF घोटालाः छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र में ED की रेड, एक करोड़ से ज्यादा की जब्ती, बैंक खाते सीज, कांट्रेक्ट का 25 से 40% लिया जाता था कमीशन…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (DMF) में हुए घोटाला मामले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में छापामार कार्रवाई करते हुए चार स्थानों पर दबिश दी है। दबिश के दौरान 76 लाख रुपये नकदी और 35 लाख रुपये खातों में सीज किया गया है। डीएमएफ में करीब 25 से 40 फीसदी कमीशन लेन-देन का खुलासा हुआ है। ईडी ने कई दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक डिवाइस भी जब्त किए है। ईडी के मुताबिक यह मामला DMF के अधीन काम करने वाले ठेकेदारों, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के अधिकारी और राजनीतिक पदाधिकारियों की मिली भगत से जुड़ा है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रायपुर ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत डीएमएफ (जिला खनिज निधि) घोटाले से जुड़े छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 4 स्थानों पर बडे ही गोपनीय तरीके से दो दिन 9 और 10 अगस्त को तलाशी अभियान चलाया है। तलाशी अभियान के दौरान 1.11 करोड़ रुपये की नकदी और बैंक बैलेंस जब्त/फ्रीज किया गया है। आपको बता दें कि ईडी ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा IPC की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज 3 अलग-अलग FIR के आधार पर जांच शुरू की है, जिसमें डीएमएफ ठेकेदारों द्वारा राज्य सरकार के अधिकारियों और राजनीतिक अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके सरकारी धन की हेराफेरी में शामिल होने का आरोप है।

नकली फर्मों से संबंधित दस्तावेज जब्त
ईडी की जांच से पता चला है कि ठेकेदारों ने अधिकारियों और राजनीतिक अधिकारियों को भारी मात्रा में कमीशन/अवैध रिश्वत दी है। यह अनुबंध मूल्य का 25% से 40% है। रिश्वत के भुगतान के लिए इस्तेमाल की गई नकदी विक्रेताओं द्वारा आवास प्रविष्टियों का उपयोग करके उत्पन्न की गई थी। प्रविष्टि प्रदाताओं और उनके संरक्षकों की तलाशी ली गई, जिसमें विभिन्न आपत्तिजनक विवरण, कई नकली स्वामित्व वाली संस्थाएं और भारी मात्रा में नकदी मिली है। तलाशी और जब्ती अभियान के परिणामस्वरूप, 76.50 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई है। इसके अलावा फर्मों से संबंधित 8 बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है। जिनमें लगभग 35 लाख रुपये का खाता शेष है। नकली फर्मों से संबंधित विभिन्न स्टाम्प और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं। आगे की जांच जारी है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here