26.3 C
Raipur
Sunday, September 8, 2024

ED की रानू साहू के खिलाफ चार्जशीट, MLA देवेंद्र और चंद्रदेव को बनाया आरोपी, हाईकोर्ट में कोल स्कैम पर CBI जांच की मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोल स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। ईडी ने शुक्रवार को दो बड़े कदम उठाए गए हैं। ईडी ने हाईकोर्ट में एक याचिका भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ कोयला घोटाले में दायर की है। हाईकोर्ट में ईडी ने कहा कि आरोपियों को जेल में भी संरक्षण दिया जा रहा है। इस मामले में सप्ताहभर बाद सुनवाई होने की उम्मीद है। वहीं रायपुर की विशेष अदालत में निलंबित IAS रानू साहू के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है। इस आरोप पत्र में भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव और बिलाईगढ़ MLA चंद्रदेव राय को भी आरोपी बनाया गया है।

कोल घोटाला केस में कांग्रेस के 2 विधायकों का नाम सामने आया है। ईडी ने विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय को चार्जशीट में आरोपी बनाया गया है। ईडी ने रायपुर की अदालत में रानू साहू के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। 280 पेज की शिकायत के साथ 5456 पेज के दस्तावेज अदालत में जमा किए गए हैं। कोल स्कैम में कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है। ED का दावा है कि कोल स्कैम में वसूली अधिकारियों और नेताओं ने मिलकर की। इधर शुक्रवार को ही बिलासपुर हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई। ईडी ने कोल मामले की जांच CBI से करवाने की मांग रखी है। इससे पहले ईडी के डिप्टी डायरेक्टर ने पिटीशन दाखिल कर छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले में CBI जांच की मांग की है।

ईडी ने 550 करोड़ का कोल स्कैम बताया
शुक्रवार को रायपुर के विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में ईडी ने निलंबित आईएएस अफसर रानू साहू के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिवक्ता डॉ. सौरभ पांडे ने बताया कि प्रोसिक्यूशन कम्प्लेंट में निलंबित IAS रानू के अलावा कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेवराय को भी आरोपी बनाया गया है। ईडी का कहना है कि पिछले दो सालों में अवैध वसूली के जरिए कम से कम 550 करोड़ रुपये की उगाही की गई है, जिसमें अधिकारी, व्यापारी के अलावा नेता भी शामिल हैं।

दो IAS सहित 6 लोग रिमांड पर जेल में बंद
ईडी ने निलंबित आईएएस रानू साहू, निखिल चंद्राकर, विनोद तिवारी, देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय, आरपी सिंह, रोशन सिंह, पीयूष साहू, नवनीत तिवारी, मनीष उपाध्याय और नारायण साहू को आरोपी बनाया है। खबर है कि ईडी के शिकंजे से बाहर लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है। बता दें कि ईडी ने 550 करोड़ रुपये से ज्यादा का कोल स्कैम बताया है। ईडी ने निलंबित आईएएस रानू साहू, आईएएस समीर विश्नोई, जेडी माइनिंग एसएस नाग, कोल कारोबारी सूर्यकांत तिवारी सहित 6 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी ज्यूडिशियल रिमांड पर केंद्रीय जेल में है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here