25.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में 4 आरोपियों को कोर्ट में किया पेश, दुबई से पैसों के हवाले का मिला था लिंक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम के करीबियों के यहां बुधवार को छापे के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम ने 4 आरोपियों को रायपुर की कोर्ट में पेश किया है। ईडी ने ASI चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दमानी और सुनील दमानी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया है। जहां सुनवाई हो रही है। केंद्रीय एजेंसियों को दुबई से पैसों के हवाले का लिंक मिला था, जिसके बाद दुर्ग-भिलाई में 8 जगहों पर छापा पड़ा था।

बताया जा रहा है कि ED इन चारों आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड की मांग कोर्ट से करेगी। गौरतलब है कि ईडी ने आज भी रायपुर और भिलाई में छापेमारी की है। ईडी की टीम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, भिलाई-तीन में OSD आशीष वर्मा, OSD मनीष बंछोर और भिलाई के एक व्यवसायी विजय भाटिया के घर दस्तावेजों की जांच कर रही है। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

भिलाई-रायपुर में 8 जगहों ED की पड़ी थी रेड
बता दें कि ऑनलाइन सट्टा के मामले में ईडी की टीम ने रायपुर में पदस्थ डिस्ट्रिक्ट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के एएसआई चंद्रभूषण वर्मा सहित भिलाई के 4 सटोरियों को मंगलवार की रात पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। अब उन्हें रायपुर की कोर्ट में पेश किया गया है। ईडी ने ऑनलाइन सट्टा के लिए वकील, पुलिस, ट्रांसपोर्टर, सीए और जमीन कारोबारी को शिकंजे में लिया है। एएसआई को ED ने बीजापुर से हिरासत में लिया था। इधर छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी की कार्रवाई से सियासत भी गर्म है। कांग्रेस के नेता ईडी की कार्रवाई का विरोध भी कर रहे हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here