भिलाई. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा पड़ा है। ईडी की टीम ने दुर्ग जिले में रेड मारी है। बताया जा रहा है कि ईडी ने भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लॉक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर में छापेमारी कर करोड़ों रुपये कैश जब्त किया है। ईडी की इस करवाई को महादेव सट्टा एप से जुड़ा होना बताया जा रहा है। यह पैसा महादेव बैटिंग एप के एक प्रमोटर ने चुनाव में एक पार्टी की मदद एक लिए UAE से कूरियर किया था।
मिली जानकारी के अनुसार, जिस ड्राइवर के घर ईडी की टीम ने छापा मारा है, वह पूर्व में पार्षद के घर ड्राइव का काम करता था। ईडी की टीम भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लॉक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर जिस समय छापा मारी उस समय घर पर कोई नहीं था। ईडी की टीम घर के अंदर दरवाजा तोड़कर घुसी। ईडी ने 3.12 करोड़ रुपये रायपुर के एक होटल की पार्किंग में खड़ी कार से बरामद किए। वहीं भिलाई में भी एक घर से भी UAE से भेजा गया 1.80 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया। ईडी ने 15.59 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस भी जब्त किया है।
ईडी की टीम ने भिलाई और रायपुर में कुल 5.39 करोड़ रुपये नोट बरामद किया है। भिलाई में ईडी ने एसबीआई से नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई थी। ईडी को बड़ी मात्रा में जमीनों के दस्तावेज भी मिले हैं। ईडी के इस कार्रवाई में एक महिला अफसर समेत 7 आधिकरी शामिल थे। सभी अधिकारी दिल्ली से आए हैं। ऐसी भी चर्चा है कि आरोपी विधानसभा चुनाव में एक क्षेत्र के नेता को लाभ पहुंचाने की फिराक में था। ईडी की जांच जारी है। इस मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।