35.1 C
Raipur
Sunday, April 27, 2025

छत्तीसगढ़ में ED का छापा, 8 जगहों पर चल रही जांच, दुबई से पैसों के हवाले का लिंक, CRPF जवान भी तैनात

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड पड़ी है। ईडी की टीम ने रायपुर, दुर्ग-भिलाई में 8 जगहों में एक साथ दबिश दी। ईडी के अफसर दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। सीआरपीएफ के सशस्त जवान भी तैनात हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसियों को दुबई से पैसों के हवाले का लिंक मिला था। यह पूरी कार्रवाई सट्टा से जुड़े होने की बातें कही जा रही है। ईडी की रेड पड़ते ही छत्तीसगढ़ में फिर हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह रायपुर में तीन, भिलाई-दुर्ग के 5 ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी है। ईडी की टीम रायपुर के अशोका रत्न स्थित 32 बंगला में कारोबारी दम्मानी के यहां पहुंची है। बताया जाता है कि दम्मानी हवाला कारोबारी हैं। वहीं स्वर्णभूमि स्थित पीयूष भाटिया के घर पर ईडी जांच चल रही है। वालफोर्ट सिटी में रहने वाले एक कारोबारी और अशोका रत्न में रहने वाले ज्वैलरी और पेट्रोल पंप संचालक के दो ठिकानों पर दबिश दी गई है।

जमीन खरीदी-बिक्री और सट्टा से जुड़े तार
इस्पात नगरी भिलाई में रवि उप्पल के भाई रोहित उप्पल और सन्नी सतनाम के यहां जांच जारी है। दुर्ग के पद्मनाभपुर में भी छापा पड़ा है। दुर्ग में जमीन खरीदी बिक्री का काम करने वाले मोहम्मद सद्दाम के भिलाई निवास पर ईडी की जांच चल रही है। फरीदनगर स्थित निवास में आधा दर्जन ईडी के अधिकारी सहित सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं। सद्दाम ट्रांसपोर्टर भी हैं और पिछले दिनों महादेव सट्टा एप सट्टे में भी इनका नाम आया था।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here