25 C
Raipur
Friday, July 26, 2024

हर दिन 100 करोड़ जब्त, चुनाव आयोग ने तोड़ा 75 सालों का रिकॉर्ड, वोटिंग से पहले 4650 करोड़ जब्त, 2019 में यह था आंकड़ा

नई दिल्ली. एजेंसी। भारत निर्वाचन आयोग ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव अधिकारी एक मार्च से हर दिन 100 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती कर रहे हैं। आयोग ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी मतदान शुरू होने से पहले ही 4,650 करोड़ रुपये की जब्ती कर चुके हैं, जो 2019 लोकसभा चुनावों में की गई कुल जब्ती से कहीं अधिक है।

चुनाव आयोग ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव के 75 वर्षों के इतिहास में सबसे अधिक जब्ती करने की राह पर ECI है। देश की 18वीं लोकसभा के चुनाव के लिए शुक्रवार को पहले चरण का मतदान होगा, जिससे पहले प्रवर्तन एजेंसियों, पुलिस ने धन बल पर रोक लगाने यह अभियान चला रखा है। यह कार्रवाई आदर्शन आचार संहिता तक सख्ती से जारी रहेगी।

आयोग ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले ही 4,650 करोड़ रुपये के सामान, नकदी, आभूषण और मादक पदार्थ की जब्ती कर चुके हैं। यह 2019 लोकसभा चुनावों में की गई ‘कुल जब्ती से अधिक’ है। 2019 में 3,475 करोड़ रुपये से अधिक के सामान, नकदी और मादक पदार्थ बरामद किए गए थे।

चुनाव आयोग का कहना है कि निर्वाचन आयोग की कार्रवाई सख्त और बिना रुके जारी रहेगी। देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। बता दें कि 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के लिए 102 सीटों पर 19 अप्रैल वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती यानी रिजल्ट 4 जून को आएगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here