27.1 C
Raipur
Tuesday, December 3, 2024

GST में थोक में तबादलाः लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे और ज्यादा शिकायतों वाले अफसर-कर्मचारी हटाए गए, देखिए सूची…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर विभाग ने बुधवार को 21 अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। विभाग ने वाणिज्यिक कर जीएसटी विभाग में पदस्थ संयुक्त आयुक्त राज्य कर के 5, राज्य कर उपायुक्त के 2, सहायक आयुक्त राज्य कर के 12, एक राज्य कर अधिकारी और एक निरीक्षक राज्य कर सहित कुल 21 अधिकारी-कर्मचारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे और जिनके खिलाफ लंबे समय से शिकायतें आ रही थी, उन्हें बदला गया है।

राज्य कर आयुक्त के अवर सचिव मनोज कुमार मिश्रा के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया है। ट्रांसफर आदेश जारी होने के बाद विभागीय मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि जीएसटी विभाग व्यापारियों के साथ ही आमजनों से जुड़ा विभाग है। विभाग के कामों में और अधिक पारदर्शिता के साथ कार्यों में तेजी लाने ट्रांसफर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा समय-समय पर नियमों की जानकारी देने व्यापारियों के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।

मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि वाणिज्यिक कर विभाग शासन का महत्वपूर्ण विभाग है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी वहीं बेहतर काम करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से एक ही जगह जमे अधिकारियों और शिकायतों के बाद ट्रांसफर किए गए हैं। विभागीय काम में अधिक पारदर्शिता के साथ सुगमता लाने के उद्देश्य से अधिकारियों और कर्मचारियों को नई पोस्टिंग दी गई है। इधर जीएसटी विभाग में थोक में ट्रांसफर से हड़कंप मचा हुआ है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here