26.1 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

गृह लक्ष्मी योजना पर डॉ. रमन का तंज, कहा- पहले फेज के मतदान और सर्वे रिपोर्ट से घबराए भूपेश, अब घोषणाओं पर घोषणाएं कर रहे

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा करने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद भूपेश बघेल घबरा गए हैं, इसलिए आनन-फानन में इस तरह की घोषणाएं कर रहे हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि बस्तर से सरगुजा तक कांग्रेस साफ है, भूपेश बघेल पिछले बार भी झूठ बोलकर सत्ता को हासिल किया था। आज से 5 साल पहले भी जो वादे उन्होंने किया था आज भी वह वादा अधूरा है। छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस की महिलाओं के हित में योजनाओं के ऐलान के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है।

डॉ. रमन सिंह ने गृह लक्ष्मी योजना पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया X पर लिखा- ‘हार सामने देखकर 4 पन्नों के घोषणापत्र के बाद की गई घोषणा की वजह सिर्फ़ “डर” होता है दाऊ भूपेश बघेल जी…। पिछली बार इन्हीं माताओं-बहनों से ₹500 देने का वादा किया था उसका क्या हुआ?, महिलाओं से शराबबंदी का वादा किया था उसका क्या हुआ?, अब तो समझिए कि चुनावी साल में भत्ता देने वालों पर भरोसा नहीं किया जाता है। अब आपकी यह घोषणा भी फुस्सी बम से ज़्यादा कुछ नहीं है। नारी शक्ति यह जानती हैं कि आपकी यह खोखली घोषणा सिर्फ सत्ता पाने का लालच है और दीपावली पर लबारी नहीं शुभकामनाएं देते हैं दाऊ जी’

महतारी वंदन और गृह लक्ष्मी योजना की चर्चा
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की सरकार बनने पर राज्य की महिलाओं को ‘गृह लक्ष्मी योजना’ के तहत सालाना 15 हजार रुपये देने की घोषणा की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने महतारी वंदन योजना की घोषणा की है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार आने पर महिलाओं को 1000 रुपये के मान से 12 हजार रुपये सालाना देने का वादा किया है। प्रदेश में अब महतारी वंदन और गृह लक्ष्मी योजना की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। राजनीतिक दल एक-दूसरे को पटखनी देने में लगे हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here