24.3 C
Raipur
Saturday, July 26, 2025

‘भूपेश बघेल न टूटेगा और न झुकेगा’, ED के छापे के बाद पूर्व CM बोले- अपने मलिक को खुश करने मोदी-शाह ने ईडी को मेरे घर भेज दिया…

RAIPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दबिश दी है। आठ अफसरों की टीम ने बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में छापा मारा है। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उनके भिलाई-3 स्थित आवास पर पहुंचने लगी है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल न टूटेगा न झुकेगा…।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली बार भी मेरे जन्मदिन पर ED आई थी और आज मेरे बेटे का जन्मदिन है। आज भी ED आई है। आज विधानसभा में पेड़ों की कटाई का मामला उठना है और अपने मलिक को खुश करने के लिए मोदी और शाह ने ED मेरे घर भेज दिया है, हम लोग डरने वाले नहीं हैं और न ही झुकने वाले हैं…। ये कितना भी ताकत लगा लें, भूपेश बघेल न टूटेगा और न झुकेगा… सत्य की लड़ाई लड़ेंगे…।

विपक्षी नेताओं को टार्गेट किया जा रहा
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में विपक्ष के नेताओं को टार्गेट किया जा रहा है। विपक्ष को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। एक तरफ बिहार में चुनाव आयोग के माध्यम से मतदाताओं का नाम काटा जा रहा है। वहां प्रजातंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, तो दूसरे तरफ विपक्ष के नेताओं को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है, लेकिन देश की जनता अब जान चुकी है।

लोकतंत्र और न्यायालय में विश्वास
पूर्व सीएम भूपेश ने कहा कि ईडी की कार्रवाई किसके इशारे पर हो रही है यह देश की जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि ईडी पहले भी आई है। मेरे घर पर छापा मारा गया था। मेरे घर से 33 लाख रुपये मिला था। उसके बाद अचानक आज फिर आए हैं…। इसका मतलब क्या है ?… हम लोग सेंट्रल एजेंसी को पूरा सहयोग करेंगे। इनको विश्वास हो या नहीं, हमें लोकतंत्र में विश्वास है, न्यायालय पर विश्वास है। भले ही ये लोग दुरूपयोग करें, लेकिन हम इनको सहयोग करेंगे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here