27.1 C
Raipur
Tuesday, December 3, 2024

रायपुर एयरपोर्ट में फ्री पार्किंग का समय बढ़ा, अब इतने मिनट तक गाड़ी कर सकेंगे पार्क, जानिए और क्या सुविधा

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
रायपुर के एयरपोर्ट से यात्रियों को ड्रॉप और पिकअप करने वाले लोगों की लगातार मांग थी कि फ्री पार्किंग का समय बढ़ना चाहिए। अभी यात्रियों को एयरपोर्ट में छोड़ने या उनको गाड़ी में बिठाने के दौरान कई बार समय को लेकर अक्सर विवाद होता है। कई बार पार्किंग से बाहर निकलने से पहले ही 4 मिनट का समय खत्म हो जाता है, जिससे ठेकेदार का स्टाफ वाहन चालकों से भिड़ जाता है। एयरपोर्ट में हर दिन 2 हजार से ज्यादा गाड़ियां आना-जाना करती हैं।

एयरपोर्ट में लगातार हो रहे विवाद के बीच 15 जनवरी से पार्किंग को लेकर नया नियम लागू कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर फ्री पार्किंग का टाइम अब 5 मिनट कर दिया गया है। इससे पहले 4 मिनट तक ही ऐसी सुविधा थी। इससे आने-जाने वाले लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। एयरपोर्ट पर पार्किंग स्टैंड में अभी पहली ऑनलाइन रीडिंग मशीन लग गई है। जिन गाड़ियों में फास्ट टैग लगा है उससे आसानी से तय पार्किंग शुल्क कट रहा है।

पार्किंग शुल्क को लेकर विवाद की स्थिति
दरअसल, रेलवे में अभी जो सिस्टम चल रहा है उसके अनुसार एयरपोर्ट में जैसे ही गाड़ी प्रवेश करती है, पार्किंग स्टैंड वाले एक पर्ची काटते हैं। इसमें गाड़ी के प्रवेश करने का समय दर्ज होता है। इसी समय से अगले चार मिनट तक पार्किंग फ्री होती है। वाहन चालक यात्री को उतार और बिठाकर बिना कोई शुल्क दिए बाहर जा सकते हैं। एग्जिट गेट पर पार्किंग स्टैंड के कर्मचारी पर्ची में दर्ज समय को देखकर गाड़ी जाने देते हैं, लेकिन समय ज्यादा होने पर 20 रुपये का शुल्क लिया जाता है। कई बार तय शुल्क से ज्यादा 50 रुपये तक की वसूली कर ली जाती है, जिसके कारण विवाद होता था।

फ्री पार्किंग का समय 4 से बढ़ाकर 5 मिनट
नवा रायपुर में बने एयरपोर्ट से यात्रियों को ड्रॉप और पिकअप करने वाले लोगों की लगातार मांग थी कि फ्री पार्किंग का समय बढ़ना चाहिए। अभी यात्रियों को एयरपोर्ट में छोड़ने या उनको गाड़ी में बिठाने के दौरान कई बार समय को लेकर अक्सर विवाद होता है। कई बार पार्किंग से बाहर निकलने से पहले ही 4 मिनट का समय खत्म हो जाता है। इस वजह से कई बार विवाद होने लगता था। नए एयरपोर्ट डायरेक्टर ने फ्री पार्किंग का समय चार से बढ़ाकर 5 मिनट कर दिया है। इससे लोगों को एक मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। वे आसानी से अपनी गाड़ी बाहर ले जा सकेंगे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here