25.1 C
Raipur
Saturday, July 27, 2024

एक वायु सैनिक के रूप में भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर, पढ़िए डिटेल….

दुर्ग. न्यूजअप इंडिया
भारतीय वायु सेना, भारतीय/गोरखा (नेपाल की एक जाति) पुरुष उम्मीद्वारों के लिए 28 मार्च से 5 अप्रैल 2024 तक लाल परेड ग्राउंड, भोपाल (मध्य प्रदेश) में भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए समूह ’वाई’ (गैर-तकनीकी) मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए रैली का आयोजन किया गया है। अधिक जानकारी के लिए वेबपोर्टल www.airmenselection.cdac.in पर लॉग इन कर सकते है।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के उप संचालक आरके कुर्रे ने बताया कि चिकित्सा सहायक (10+2 उम्मीद्वारों के लिए) उम्मीद्वार अविवाहित होना चाहिए और उसका जन्म 24 जून 2003 और 24 जून 2007 के बीच हुआ हो। चिकित्सा सहायक (फार्मेसी में डिप्लोमा/बीएससी वाले उम्मीदवारों के लिए) अविवाहित उम्मीद्वार का जन्म 24 जून 2000 और 24 जून 2005 के बीच होना चाहिए। विवाहित उम्मीद्वार का जन्म 24 जून 2000 से 24 जून 2003 के बीच होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यताः
मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से भौतिकी, रसायन, विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ 10+2 / इंडरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा (50 प्रतिशत अंकों से) उत्तीर्ण होनी चाहिए। अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गैर-व्यावसायिक विषयों (भौतिकी, रसायन, विज्ञान, जीव विज्ञान) और अंग्रेजी के साथ दो साल का व्यावसायिक पाठ्यकम 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए। उम्मीद्वारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिकी, रसायन, विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ 10+2 इंटरमीडिएट समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके अलावा नामांकन के समय फार्मेसी में डिप्लोमा/बीएससी अनिवार्य आवश्यकता होगी ।

ग्रुप एवं ट्रेड
केवल मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए ग्रुप वाई (गैर तकनीकी) में एयरमेन।

रैली का समय और दिनांक
रैली स्थल पर रिपोर्टिंग का समय 28 मार्च 2024, 31 मार्च 2024 और 3 अप्रैल 2024 को सुबह 6 बजे और रिपोर्ट करने का अंतिम समय 10 बजे।

कवर किये गये राज्य
28 मार्च 2024 (केवल 10+2 वाले उम्मीद्वारों के लिए) मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के आवेदक तथा 3 अप्रैल 2024 (केवल फार्मेसी में डिप्लोमा/बीएससी अर्हताधारी) छत्तीसगढ़ राज्य के आवेदक उक्त नियत स्थान समय पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु वेबपोर्टल www.airmenselection.cdac.in पर लॉग इन कर सकते है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here