37.6 C
Raipur
Friday, March 14, 2025

Government Job: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में असिस्टेंट के 143 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Chhattisgarh High Court Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, बिलासपुर की ओर से असिस्टेंट ग्रेड थर्ड के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह इसी महीने के अंत तक चलेगी। उम्मीदवार छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की आधिकारिक वेसबाइट https://highcourt.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, बिलासपुर में असिस्टेंट ग्रेड-3 के 143 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू हुई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार highcourt.cg.gov.in पर जाकर 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। रिक्तियों में 72 पद अनारक्षित हैं। 23 पद एससी, 28 एसटी और 20 ओबीसी के लिए आरक्षित हैं। आवेदन भरने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर अच्छे से पढ़ लें।

शैक्षणिक योग्यता

  • किसी भी विषय से ग्रेजुएशन, आईटीआई या किसी अन्य संस्थान से एक साल का कंप्यूटर में डिप्लोमा।

आयु सीमा

  • 21 वर्ष से 30 वर्ष, छत्तीसगढ़ के स्थायी निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष।

वेतनमान

  • लेवल-4, 19500-62000

चयन- लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट

  • लिखित परीक्षा में 50 नंबर के 50 मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे। ये प्रश्न इंग्लिश लेंग्वेज, कंप्यूटर ऑपरेशन से होंगे। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
  • स्किल टेस्ट में कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग का टेस्ट होगा। 10 मिनट में 250 शब्द टाइप करने होंगे। ये 50 नंबर का होगा। कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग का टेस्ट भी होगा। 10 मिनट में 300 शब्द टाइप करने होंगे। ये भी 50 नंबर का होगा। प्रत्येक गलती के लिए आधा नंबर कटेगा। टाइपिंग टेस्ट में कम से कम 20 नंबर लाने ही होंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीवार आधिकारिक वेबसाइट https://highcourt.cg.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद, यहां होम पेज पर दिख रहे रिक्रूटमेंट सेक्शन पर लिंक करें।
  • अब यहां असिस्टेंट ग्रेड थर्ड भर्ती लिए दिख रहे अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब यहां पूछी गई सभी डिटेल्स को भरें।
  • अब शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद फॉर्म को अच्छी तरह से क्रास चेक कर लें और सबमिट कर दें।
  • फार्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here