भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने मुरैना में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग को पकड़ा है। हथियार तस्करों से पुलिस ने 12 अवैध हथियार और हथियार बनाने वाली मशीन व औजार बरामद किया है। पुलिस ने दो तस्करों को भी दबोचा है। तस्करों के द्वारा अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालक की जा रही थी। तस्कर अवैध हथियार बनाकर अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के द्वारा लगातार अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह और तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदेही व्यक्ति अवैध हथियार लेकर खड़ा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी कर उस युवक को हिरासत में लिया। पकड़े गए युवक से 315 बोर का अवैध कट्टा बरामद हुआ। उसके बाद पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तब गोपियां कापुरा में हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ। अवैध रूप से हथियार बनाने और बेचने वाले गिरोह के बारे में हिरासत में लिए गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
हथियार बनाने की मशीन और औजार जब्त
पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि गोपियां कापुरा में अवैध कट्टा बनाया जाता है। उन्होंने वहां से कट्टा खरीदा और बेचने जा रहा था। हिरासत में लिए गए युवक के बयान के आधार पर पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तब 11 कट्टे, 2 कट्टो की अधबनी बॉडी, दो 315 बोर के कट्टे की नाल, 120 राउंड 315 बोर और अवैध हथियार बनाने की मशीन बरामद हुई। पुलिस ने सभी सामग्री को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।