बेंगलुरु. एजेंसी। कर्नाटक में आयकर विभाग को छापामारी के दौरान बड़ी मात्रा में कैश मिला है। विभाग की ओर से राजधानी बेंगलुरु में छापा मारा गया था। यहां एक फ्लैट में बेड से राशि मिली है। बेड के अंदर 23 बक्सों में 42 करोड़ रुपये मिले हैं। सभी नोट 500 रुपये हैं। मामले में विभाग की ओर से पूर्व महिला पार्षद और उसके पति से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया है कि यह पैसा पांच चुनावी राज्यों में फंडिंग के लिए जुटाया गया था।
बता दें कि छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। ये पैसा वहीं जाना था। इस पैसे को बेंगलुरु में सोने के आभूषण विक्रेताओं और दूसरे स्त्रोतों से जुटाया गया था। जिसके बारे में आयकर विभाग को इनपुट मिला था। आरटी नगर के पास आत्मानंदा कॉलोनी स्थित एक फ्लैट के बारे में विभाग को सूचना मिली थी। जिसके बाद विभाग की टीम ने रेड की। इसी दौरान 42 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई।
बेड के नीचे 23 बक्सों में पैसा रखा गया था। सभी नोट 500-500 रुपये के मिले। विभाग के सूत्रों के अनुसार आरटी नगर में दो जगह रेड की गई थी, लेकिन यह राशि एक जगह मिली है। जब विभाग की ओर से छापा मारा गया, फ्लैट में कोई नहीं मिला। आईटी अधिकारियों की ओर से अभी फ्लैट के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि मामले में महिला समेत उसके पति से पूछताछ की जा रही है।