27.1 C
Raipur
Tuesday, December 3, 2024

India vs Australia ODI : भारत ने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को धोया, 5 विकेट से जीता मुकाबला

मोहाली भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 276 रन ही बना सकी। भारत ने शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के अर्धशतकों की बदौलत 48.4 ओवर में 5 विकेट पर 281 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने दो, पैट कमिंस और सीन एबॉट ने 1-1 विकेट झटके।

277 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी हुई। ऋतुराज गायकवाड़ 77 गेंद में 71 रन बनाकर आउट हुए। वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्होंने तीन रन बनाए। इसके बाद शुभमन गिल 74 के निजी स्कोर पर आउट हुए।ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 276 रन बनाए हैं। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए।ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा डेविड वॉर्नर ने 52 रन बनाए।

मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में मिशेल मार्श (4) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। रविंद्र जडेजा ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजा। वॉर्नर ने 53 गेंद में 52 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 60 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन 39 रन बना सके। अश्विन ने उन्हें आउट किया। इसके बाद कैमरन ग्रीन 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्कस स्टॉयनिस ने 21 गेंद में 29 रन बनाए। जोश इंग्लिस ने 45 गेंद में 45 रन की पारी खेली। मैथ्यू शार्ट 2 रन ही बना सके। पैट कमिंस ने 9 गेंद में 21 रन का योगदान दिया।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here