34.1 C
Raipur
Tuesday, March 25, 2025

इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटालाः एक करोड़ और जमा हुए, CM भूपेश बोले- भ्रष्टाचारियों की नींद उड़ने लगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक बार फिर रायपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि ‘इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले के मामले में 1 करोड़ रुपये और जमा हुए हैं। अब तक कुल 2.43 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं। अभी तो शिकंजा कसना शुरू ही हुआ है। जैसे जैसे जांच आगे बढ़ेगी, भ्रष्टाचारियों की नींद उड़ने लगेगी। इस राजनीतिक सांठगांठ में शामिल लोगों के चेहरों को जनता जल्द देखेगी।

बता दें कि इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक में 2006-07 में बड़ा घोटाला हुआ था। 54 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम की हेराफेरी हो गई। 30 हजार खाता धारकों की बैंक में जमा रकम डूब गई थी। कहा जाता है कि इस दौरान तत्कालीन राज्य सरकार की ओर से कोई सख्ती नहीं बरती गई, जिसकी वजह से किसी भी खाताधारक को रकम वापस नहीं मिली। बैंक प्रबंधक का नार्को टेस्ट कराने पर उन्होंने पूर्व सरकार के कुछ मंत्रियों को बड़ी रकम देने की बात कही है।

डॉ. रमन पर लगातार हमला बोल रहे भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ में 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बैंक घोटाले की जांच करने के आदेश दिए गए। इसके बाद कोर्ट और पुलिस ने इसमें शामिल सभी आरोपितों को नोटिस जारी किया। इसकी तामिली होते ही बैंक में फर्जी दस्तावेज के आधार पर क्रेडिट लेने वाले 4 कारोबारियों ने 1.43 करोड़ 50 हजार रुपये जमा कराया है। इसके बाद विभिन्न कंपनियों की ओर पैसे जमा कराने का सिलसिला जारी है। सीएम भूपेश बघेल इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमत्री डॉ. रमन सिंह सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमला बोलते रहे हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here