25.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

नवाचार आयोग के अध्यक्ष विवेक ढांड ने दिया इस्तीफा, पूर्व IAS अफसर हैं, भूपेश बघेल सरकार में हुई थी नियुक्ति

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद इस्तीफा और तबादलों का दौर जारी है। शुक्रवार को नवाचार आयोग के अध्यक्ष विवेक ढांड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को अपना इस्तीफा सौंपा है। ढांड ने व्यक्तिगत कारणों इस्तीफा देने की बात अपने पत्र में कही है। बता दें कि भूपेश बघेल सरकार ने पिछले साल फरवरी में नवाचार आयोग का गठन किया था और 3 फरवरी को विवेक ढांड को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी।

प्रदेश में सरकार बदलने के बाद पिछले दिनों पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर का एक पत्र भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने संविदा में नियुक्त सेवानिवृत्त आईएएस अफसरों की नियुक्ति को तत्काल समाप्त करने की मांग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की थी। इस पत्र में ढांड का नाम भी था। बता दें विवेक ढांड 1981 बैच के पूर्व अफसर हैं। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ढांड 1 मार्च 2014 को मुख्य सचिव बने थे। विवेक ढांड के नाम राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्य सचिव होने का रिकार्ड भी है।

यह खबर भी पढ़ें…

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here