रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) संवर्ग के दो वरिष्ठ अफसर डीजी प्रमोट हो गए हैं। डीपीसी की हरी झंडी मिलने के बाद मंगलवार को पदोन्नति का आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के साथ ही एडीजी अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता अब डीजी बन गए हैं। विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) ने इन दोनों IPS अफसरों के प्रमोशन को हरी झंडी दी है। डीजी बनने की दौड़ में शामिल तीसरे आईपीएस पवन देव का नाम फिलहाल लिफाफा बंद रखा गया है।
बता दें कि वर्तमान में डीजी के पद पर डीजीपी अशोक जुनेजा हैं। इस प्रमोशन के साथ अब तीन डीजी हो जाएंगे। IPS पवन देव का प्रमोशन अभी लिफाफा बंद है। IPS अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ कैडर के 1992 बैच के IPS है। वे मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण पोस्टिंग में रहने वाले अरुण देव वर्तमान में गृह जेल एवं परिवहन विभाग के सचिव है। अच्छे कामों के चलते संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके हैं।
वहीं IPS हिमांशु गुप्ता छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस है। वे मूलतः राजस्थान राज्य के जयपुर के निवासी हैं। वर्तमान में एडीजी स्तर के आईपीएस अफसर हैं। दुर्ग आईजी रहते उनका एडीजी के पद पर प्रमोशन हुआ था। एडीजी बन जाने के बाद भी प्रदेश सरकार ने उन्हें चार माह तक दुर्ग रेंज का आईजी बनाकर रखा था। वर्तमान में वे एडीजी प्रशासन हैं। बता दें कि अरुण देव गौतम 1992 और हिमांशु गुप्ता 1994 बैच के आईपीएस अफसर हैं।
