34.1 C
Raipur
Tuesday, March 25, 2025

छत्तीसगढ़ में इन IPS अफसरों को मिला प्रमोशन, 3 IG रैंक में प्रमोट, 3 बने DIG और 2 को मिला सलेक्शन ग्रेड, जल्द जारी होगा आदेश

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में 8 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अफसरों को प्रदेश सरकार ने तोहफा दिया है। मंत्रालय में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रमोशन कमेटी (Departmental Promotion Committee) की बैठक में इन अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर निर्णय लिया गया है। जल्द ही इनका प्रमोशन से जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया जाएगा। एडीजी प्रमोशन के लिए कोई IPS पात्र नहीं था, इसलिए ADG पद पर किसी को प्रमोट नहीं किया जा सका।

बता दें कि, जनवरी महीने की शुरुआत में बड़ी संख्या में IAS अफसरों का प्रमोशन किया गया था, लेकिन IPS अफसरों को प्रमोशन नहीं मिला था। मंगलवार को मंत्रालय में हुई विभागीय प्रमोशन कमेटी की बैठक में आखिरकार 8 IPS अफसरों के प्रमोशन पर मुहर लगा दी गई। जानकारी के मुताबिक, इन अधिकारियों में 2006 बैच के तीन, 2010 बैच के तीन और 2011 बैच के दो IPS का नाम शामिल हैं।

DPC ने सभी नामों पर लगाई मुहर
सूत्रों के मुताबिक 2006 बैच के आईजी, 2010 बैच के डीआईजी और 2011 बैच को सलेक्शन ग्रेड देने का प्रस्ताव था, चूंकि इन अफसरों के खिलाफ कोई प्रकरण नहीं था, लिहाजा डीपीसी ने सभी के नामों पर मुहर लगा दी है। 2006 बैच के IPS मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास और बीएस ध्रुव को DIG से प्रमोट कर IG बनाया गया है। 2010 बैच के IPS अभिषेक मीणा, सदानंद और गिरीजा शंकर जायसवाल को DIG के पद पर प्रमोट किया गया है। 2011 बैच के IPS संतोष सिंह और इंदिरा कल्याण ऐलेसेला को सलेक्शन ग्रेड पर प्रमोशन दिया गया है।

सीएम के हस्ताक्षर के बाद आएगी लिस्ट
सूत्र बता रहे हैं कि इस बार ADG प्रमोशन के लिए कोई IPS पात्र नहीं था, इसलिए एडीजी पद पर किसी को प्रमोट नहीं किया जा सका। प्रमोशन के लिए इन 8 IPS अधिकारियों के नामों पर विभागीय प्रमोशन कमेटी से हरी झंडी मिलने के बाद अब नोटशीट अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास जाएगी, जिसके बाद इसका आधिकारिक आदेश जारी हो जाएगा। वहीं ऐसी संभावना है कि प्रमोशन के साथ ही बड़ी संख्या में IPS अफसरों के ट्रांसफर भी जारी होंगे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here