38.1 C
Raipur
Saturday, March 15, 2025

मुख्यमंत्री के सचिव बन सकते हैं IPS राहुल भगत, प्रशासनिक गलियारों में इन IAS अफसरों के नामों की भी चर्चा

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सेक्रेटरी टू सीएम के लिए अफसरों की तलाश शुरू हो गई है। पुलिस मुख्यालय से मंत्रालय की ब्यूरोक्रेसी में इस बात की चर्चा होने लगी है कि इस बार मुख्यमंत्री के सचिव की जिम्मेदरी आईपीएस अफसर को दी जा सकती है। कई और वरिष्ठ अफसर भी रेस में हैं। 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्रेटरी टू सीएम पद के लिए 2005 बैच के आईपीएस राहुल भगत का नाम लिया जा रहा है। भगत नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का विश्वस्त अफसरों में शुमार हैं। प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान विष्णुदेव केंद्रीय राज्य मंत्री रहे हैं और इस दौरान राहुल भगत सचिव रहे हैं। भगत ने उनके साथ दो साल काम किया है। ऐसे में समझा जा रहा है कि भगत फिर विष्णुदेव साय के सेक्रेटरी टू सीएम पद को ज्वाइन कर सकते हैं। नए सरकार के गठन के साथ आईएएस-आईपीएस की जिम्मेदारी बदलने की भी चर्चा प्रशासनिक गलियारों में हैं।

कुछ अफसरों के दिल्ली से लौटने की चर्चा
सीएम प्रमुख सचिव पद के लिए सुबोध सिंह, कुनकुरी मूल के आईएएस सुनील जैन का भी नाम चर्चा में है। इसके अलावा अमित अग्रवाल, विकासशील, मनोज कुमार पिंगुआ, 2005 बैच के अफसर राजेश टोप्पो के नाम सामने आ रहे हैं। राहुल भगत सीएम के सचिव बनते हैं तो राज्य प्रशासन में आईएएस की जगह आईपीएस नियुक्त करने का यह दूसरा मामला होगा। वहीं कुछ अफसरों के दिल्ली से लौटने की चर्चा भी है। इससे पहले कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने आईएएस के कैडर पोस्ट पर सीपीआर के पद पर वरिष्ठ आईपीएस दीपांशु काबरा को जिम्मेदारी दी है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here