36.1 C
Raipur
Sunday, April 27, 2025

चुनाव से ठीक पहले BJP प्रत्याशी की कार में मिले लाखों रुपये, दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को बुलाया और पकड़वा दिया

कोरबा. न्यूजअप इंडिया
कोरबा जिला के पाली तानाखार विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामदयाल उईके की कार से पुलिस ने साढ़े 11 लाख रुपये बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान बीजेपी कैंडिडेट खुद कार में मौजूद थे। पसान क्षेत्र में ग्राम झुनकीडीह में ग्रामीणों से वोट हासिल करने पैसा बांटने पहुंचे थे। तभी दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को घेरकर पुलिस को बुला लिया। कार की जांच में पैसा बरामद होने के बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई की बात कह रही है। वहीं कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के नेता निर्वाचन आयोग के निष्पक्ष मतदान के दावों पर सवाल उठा रहे हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी घर-घर दस्तक दे रहे हैं। मतदान से ठीक पहले कोरबा के पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी कैंडिडेट रामदयाल उइके की कार से बड़ी मात्रा में कैश पकड़ाने की खबर ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात तानाखार से बीजेपी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पसान क्षेत्र के मुखवा पंचायत पहुंचे थे। देर रात को भाजपा प्रत्याशी की कार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घेर कर पुलिस को मौके पर बुला लिया। सूचना पर कांग्रेस के कुछ नेता भी पहुंच गए। बताया जाता है कि तीन से चार गाड़ियों में भाजपा प्रत्याशी के समर्थक क्षेत्र में गए थे।

वोट पाने मतदाताओं को रुपये देने की आशंका
मतदाताओं को पैसा बांटने का आरोप लगाते हुए दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी की जांच करने की बात पुलिस से कही। पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो उसमें से साढ़े 11 लाख रुपये कैश बरामद किया गया है। पसान थाना की पुलिस ने जिस दौरान गाड़ी की जांच की उस दौरान भाजपा प्रत्याशी कार में मौजूद थे। वे बिना अपना पक्ष रखे कार में चुपचाप बैठे रहे। कोरबा एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस चुनाव के मद्देनजर सघन वाहनों की जांच कर रही है। पसान थाना क्षेत्र में पैसे बांटने की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। कार की जांच में 11.50 लाख रुपये बरामद किया गया है। पैसों और कार को जब्त कर पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here