दुर्ग. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा केंद्रीय जेल दुर्ग में बंद लोहारीडीह मामले के आरोपियों से मुलाकात करने पहुंचे हैं। लगभग 30 महिला आरोपी दुर्ग जेल में बंद हैं। गृहमंत्री ने महिला कैदियों से मुलाकात कर उनकी बातें सुनी और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। गृह मंत्री के साथ दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा, जेल डीजी हिमांशु गुप्ता, दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, आईजी रामगोपाल गर्ग, एसपी जितेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे।
कांग्रेस द्वारा लोहारीडीह हत्याकांड मामले में बंद बुलाने और पूर्व CM भूपेश बघेल के बयानों का जवाब देते हुए गृहमंत्री शर्मा ने कहा- मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आखिर भूपेश बघेल बिरनपुर क्यों नहीं गए थे। हरचरण बैगा की जब मौत हुई थी, तब वहां क्यों नहीं गए थे। किसको सस्पेंड किया था, किसको हटाया गया था। आज वे नेतागिरी, राजनीति करने जा रहे हैं। गांव हमारा है और हम संभाल रहे हैं। आरोप लगाने से पहले अपने पुराने दिनों को उन्हें याद करना चाहिए।
‘डंडे बरसाने वालों को पुरस्कृत किया था’
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कवर्धा के झंडा विवाद में जब लोगों को पीटा गया था, तब किसको सस्पेंड किया था। जिन्होंने डंडे बरसाए उन्हें पुरस्कृत किया गया था। विजय शर्मा ने बताया कि उन्होंने पुलिस वालों से भी कहा कि वे इस मामले की जांच करें, क्योंकि मामला गंभीर है। मजिस्ट्रियल जांच होगी और जो निर्दोष हैं उन्हें छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, अपना नंबर जेलर को दिया और कहा कि अगर कोई भी महिला बंदी उनसे बात करना चाहे तो उनसे बात कराएं।
कांग्रेस पार्टी वोट बैंक की राजनीति कर रही
कांग्रेस के बंद और चैंबर के समर्थन को लेकर सवाल पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि चैंबर ऑफ कामर्स अपना काम कर रही है। कांग्रेस जबरदस्ती बंद करा रही है। यह नकारात्मक राजनीति है। सकारात्मक राजनीति की तरफ बढ़ना चाहिए। बिरनपुर, कवर्धा कांड के समय भी कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति कर रही थी। डिप्टी सीएम ने माना कि कवर्धा की घटना बड़ी है। जो दोषी है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन बेगुनाह होने के प्रमाण हैं, उन्हें छोड़ा जाना चाहिए।