25.1 C
Raipur
Saturday, July 27, 2024

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण की वोटिंग खत्म, 67.07% मतदान, 168 प्रत्याशी का भाग्य EVM में कैद, कहां कितना मतदान जानिए…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में देश की 93 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। छत्तीसगढ़ की 7 सीटों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और सरगुजा में प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीनों में कैद हो गई। शाम 6 बजे तक 67.07% प्रतिशत वोटिंग हुई है। रायगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 76.22 प्रतिशत वोटिंग हुई है। छत्तीसगढ़ के 7 सीटों पर कांग्रेस, भाजपा, बसपा सहित 168 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें 26 महिला उम्मीदवार हैं। सबसे ज्यादा 38 प्रत्याशी रायपुर और बिलासपुर में 37 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। मतदान के नतीजे 4 जून को आएंगे।

छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा मतदान 76.22% रायगढ़ और बिलासपुर सीट में सबसे कम 60.05% मतदान हुआ है। दूसरी ओर मूलभूत सुविधाओं को लेकर सरगुजा, बिलासपुर और कोरबा संसदीय क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। रायपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने पोलिंग बूथ पर नींबू-पानी पिलाने वालों को भाजपा का एजेंट बताते हुए धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपाइयों ने भी जमकर नारेबाजी की। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का अंतिम प्रतिशत जारी करने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि पूरे प्रदेश में कितना मतदान हुआ है।

CM विष्णुदेव साय बोले- इस बार 400 पार होगा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को अपने गृह ग्राम बगिया में अपने परिवारवालों के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के लिए लोग कमल छाप पर मतदान कर रहे हैं। आगामी 4 जून को 400 पार होगा और प्रदेश की सभी 11 सीटें हम जीत रहे हैं। रायपुर में मुख्यमंत्री के सचिव और जनसंपर्क सचिव पी. दयानंद ने अपनी पत्नी शैलजा के रायपुर के आदर्श मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जानिए कहां कितनी वोटिंग (शाम 6 बजे तक)

  • बिलासपुर लोकसभा सीट 60.05% मतदान
  • दुर्ग लोकसभा सीट 67.33% मतदान
  • जांजगीर-चांपा सीट शाम 5 बजे तक 62.44% मतदान
  • कोरबा लोकसभा सीट 70.60% मतदान
  • रायगढ़ लोकसभा सीट 75.84% मतदान
  • रायपुर लोकसभा 61.25 % मतदान
  • सरगुजा लोकसभा सीट 74.1 % मतदान
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here