27.1 C
Raipur
Tuesday, December 3, 2024

बगावत जिंदाबादः कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में राजीव भवन में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, विरोध ने बढ़ाई नेताओं की टेंशन

रायपुर.न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा के बाद विरोध भी शुरू हो गया है। कांग्रेस की दूसरी सूची के बाद टिकट की दौड़ शामिल उम्मीदवारों में सिरफुटव्वल का दौर जारी है। शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में कई सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया है। पामगढ़ से रायपुर पहुंचे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के सामने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन ने कांग्रेस नेताओं और प्रत्याशियों का मुश्किलें भी बढ़ा रही है।

पामगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश को टिकट दिए जाने का विरोध करते हुए प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे हैं। दर्जनों स्थानीय नेता हाथ में बाहरी भगाओ-पामगढ़ बचाओ पोस्टर लिए गोरेलाल बर्मन को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को रायपुर ​दक्षिण में विधासभा सीट के लिए महापौर एजाज ढेबर के समर्थकों ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव कर दिनभर हंगामा मचाया। अंतगढ़ के कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे के समर्थक भी रायपुर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। टिकट वितरण के बाद बालोद और दुर्ग जिले में भी अंदर ही अंदर कार्यकर्ताओं में आक्रोश की खबर है।

पाली तानाखार के विधायक मोहित राम करकेट्टा और रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह खुलकर बागी बन गए हैं। हालांकि अभी तक दोनों ने चुनाव लड़ने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन, दोनों खुले तौर पर पार्टी के बड़े नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। अब पामगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ बगावत की शुरुआत हो चुकी है। रायपुर दक्षिण के कार्यकर्ताओं ने भी कन्हैया अग्रवाल को टिकट देने की बात कहते हुए राजीव भवन के सामने प्रदर्शन और नारेबाजी किया था।

कार्यकर्ता ने किया था आत्मदाह का प्रयास
एक दिन पहले नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव की टिकट नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों समर्थकों ने सुभाष स्टेडियम में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे सभी कार्यकर्ता CM हाउस की तरफ बढ़ते हुए आकाशवाणी चौक पर पहुंचे थे, जहां पुलिस ने इन्हें रोक दिया। एक कार्यकर्ता ने अचानक एक बोतल निकाली और उसमे रखा मिटटी तेल अपने शरीर पर उड़ेल दिया। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई थी। युवक अपने शरीर में आग लगाता इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। ढेबर के समझाने के बाद कार्यकर्ता मानें।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here