38.1 C
Raipur
Saturday, March 15, 2025

छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिला 3 करोड़ 80 लाख रुपये का नकली नोट, साड़ियों के बंडल में छिपाकर यहां से ला रहे थे रायपुर

महासमुंद. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की सरायपाली पुलिस और साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ 80 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किया है। पुलिस ने ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है। वह साड़ियों के बंडल के बीच नकली नोट को छिपाकर ओडिशा से रायपुर की तरफ आ रहा था। पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।

SP राजेश कुकरेजा ने बताया कि अरुण सिदार पिता जयपाल सिदार (18 वर्ष) को एक अज्ञात ने फोन पर कहा कि साड़ियों के कुछ बंडल सारंगढ़ से रायपुर लेकर जाना है। पिकअप वाहन के चालक ने किराए के लालच में अज्ञात व्यक्ति की बात मान ली और साड़ियों का बंडल वाहन में लोड करवा लिया। पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 AU 4670 में साड़ी के बंडलों के बीच 3 करोड़ 80 लाख रुपये भी रख दिए। नोट 500-500 के हैं और यह सभी नकली है।

महासमुंद एसपी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद प्वांइट दिया गया था। पुलिस ने सांरगढ़ से नकली नोट लेकर आ रहे वाहन को सरायपाली अग्रसेन चौक के पास रुकवाया। वाहन की तलाशी लेने पर साड़ियों के अंदर भारी मात्रा में नकली नोट मिले हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भी सूचना दी गई है। एसपी ने बताया कि जांच के बाद और भी नाम सामने आ सकते हैं। आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है। नकली नोट से जुड़ा बड़ा गिरोह होने की संभावना है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here