27.1 C
Raipur
Tuesday, December 3, 2024

नंदिनी-खुंदिनी में 21 को मंडई मेला, सामाजिक समरसता एवं सम्मान समारोह, सांस्कृतिक के साथ यह कार्यक्रम भी होंगे

भिलाई। अहिवारा विधानसभा के न्यू आदर्श युवा संगठन द्वारा रविवार 21 जनवरी को ग्राम नंदिनी खुंदिनी में भव्य मंडई मेला, सामाजिक समरसता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाडा होंगे। समिति के अध्यक्ष देवऋषि घिदोडे ने बताया कि न्यू आदर्श युवा संगठन मंडई मेला, सामाजिक समरसता एवं सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरू होगा।

मंच पूजन पौषुदास मार्कण्डे के द्वारा चौका आरती, दोपहर 2 बजे से कामनी यादव एवं साथी मडोदा भिलाई द्वारा रिकार्डिंग डांस की प्रस्तुति होगी, दोपहर 3 बजे से नवरागनी मानस परिवार द्वारा जस गीत, झांकी ज्वारा की प्रस्तुति होगी, शाम 4 बजे मुख्य अतिथि विधायक राजमहत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा अथितियों का स्वागत होगा। 5.30 बजे श्रद्धा के फूल कलाकारों जिला धमतरी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। शाम: 6 बजे सुरदायनी लोक कला मंच ग्राम मटिया जिला बेमेतरा और रात्रि 11 बजे छतीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक कला मंच स्वर कोकिला छाया चंद्राकर की प्रस्तुति होगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के पदाधिकारियों सहित वरिष्ठजनों का निरंतर सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम में पद्मश्री उषा बारले, टुम्मन जांगड़े, सरपंच वामन साहू, जनपद सदस्य प्रेमलाल देशलहरे, उप सरपंच भूपेन्द्र पाल, जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला मनहर, डॉक्टर आरडी पटेल, संरक्षक घनश्याम यादव, अध्यक्ष देवऋषि घिडोडे, मनीष देशलहरे उपाध्यक्ष, चंचल बाफना, सतीष साहू, अहिवारा नपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, लिमन साहू, जसपाल जांगडे, प्रेमसागर चतुर्वेदी, आदि शामिल होंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने गितेश्वरी बघेल, चितेश, सामीर, लक्की, भूपेन्द्र, हरिशंकर, धनसिंग, प्रकाश, राजेश जाँगड़े, प्रहलाद, संजय, सौरभ, संतोष, राजेश, खिलेश, नारायाण, पिन्केश, चिंता, डॉक्टर जांगड़े, डॉक्टर सदानद, डॉक्टर बल दाऊ , डॉक्टर चन्द्रभूषण, तोरण, शंकर पांडे, जगदीश पांडे, सोनी ज्वेलर्स, नारायण, भागवत यादव, लंकेश, रहेश, भूषण, किसु, अमन, मनोज पटेल, ललित जैन, हिम्मत सिंग, कश्यप, डिगेंद्र पाल, ईश्वर साहू, पिन्केश, खुलेश्वर, कृपा साहू, धन्नु साहू, धनश्याम साहू, विक्की साहू, शत्रुहन ध्रुव, खिललू साहू, अमित निर्मलकर, धर्मेंद्र गेंड्रे, चितू, रमेश, चंदेश्वरी बांधे, खिलावन निषाद, शंकर बंजारा आदि ग्रामवासियों का सहयोग मिल रहा है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here