रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव केवल मणिपुर पर था तब 97 मिनट तक प्रधानमंत्री मणिपुर के बारे में चर्चा ही नहीं किए। अविश्वास प्रस्ताव का विषय मणिपुर था। पीएम मोदी सवा दो घंटे तक भाषण देते रहे…, हंसते रहे…, खिल्लियां उड़ाते रहे, लेकिन मणिपुर के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला। ये सिर्फ नफरत फैलाने वाले लोग हैं।
सवा दो घंटे तक प्रधानमंत्री जी खिल्लियाँ उड़ाते रहे, हंसते रहे लेकिन मणिपुर के बारे में एक शब्द नहीं बोला। pic.twitter.com/XEDrgtQIoC
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 12, 2023
रायपुर के प्रियदर्शिनी बैंक में 28.50 लाख रुपये एक फाइनेंस कंपनी द्वारा जमा कराए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले के घोटालेबाज डरे हुए हैं। कोई भी घोटालेबाज़ बख्शा नहीं जाएगा। सीएम भूपेश ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल 2007 में इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला हुआ। जनता का पैसा डूब गया। अभी जब कोर्ट का आदेश हुआ कि जांच करना है। तब हमारे पुलिस के अधिकारियों ने जांच शुरू की। अब सही तथ्य सामने आ रहे हैं। हितग्राहियों का पैसा वापस मिलना चाहिए और दोषियों को जेल भेजा जाना चाहिए।
ज्यादा कमाई करके देश के बाहर बेचेंगे अनाज
केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ से 86 लाख मीट्रिक टन धान लेने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब हम लोग 30 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के पास जाते थे, तब मना करते थे। आज 86 लाख मीट्रिक टन ले रहे हैं। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि देश में और देश के बाहर अनाज की बड़ी कमी हो गई है। केंद्र सरकार पूरे अनाज को खरीद लेना चाहते हैं और इसके बाद उसके मित्र ज्यादा कमाई करके देश के बाहर बेचेंगे।