25.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

PM के भाषण में दिखी मिशन-2024 की झलक, मोदी बोले- लाल किले से अगले साल भी गिनाएंगे अपनी सरकार की उपलब्धियां

नई दिल्ली। आजादी के जश्न स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से झंडारोहण करते हुए भरोसा जताया कि अगले साल भी वह इस ऐतिहासिक स्थल से अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। इसका साफ मतलब हुआ कि पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है कि अगले साल यानी 2024 के लोकसभा चुनावों में जनता फिर से उन्हें ही सत्ता की चाबी सौंपेंगी। पीएम मोदी ने लाल किले से विपक्षी दलों पर निशाना साधने हुए महिला और OBC वोटरों पर फेंका ट्रंप कार्ड भी खेल दिया। पीएम के भाषण में भविष्य का लक्ष्य भी दिख रहा है।

पीएम मोदी ने देश के 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार कहकर उनसे भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। उन्होंने मध्यम वर्ग को फोकस करते हुए कहा कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत एक करोड़ से ज्यादा आवास बनाएगी और मध्यम आयवर्गीय परिवारों के घर के सपनों को पूरा किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने देश की 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा है। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए ‘लखपति दीदी’ की योजना तैयार कर ली गई है। पीएम ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा महिला पायलट हमारे देश में हैं।

गांवों मिलती है बैंक, आंगनबाड़ी और दवाई वाली दीदी
पीएम मोदी ने महिला स्वयं सहायता समूहों और उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि जी-20 समूह ने महिलाओं के नेतृत्व में विकास के भारत के दृष्टिकोण को स्वीकार किया है। महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों की संख्या 10 करोड़ है। उन्होंने कहा कि ”जब आप किसी गांव में जाते हैं, तो आपको बैंक वाली दीदी, आंगनबाड़ी दीदी और दवाई वाली दीदी मिलेंगी। गांवों में दो करोड़ लखपति दीदी बनाना मेरा सपना है।”

महिला को देंगे ड्रोन संचालन और मरम्मत का प्रशिक्षण
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करने के मकसद से कृषि-प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए एक नई नीति की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि हम उन्हें ड्रोन के संचालन और मरम्मत का प्रशिक्षण देंगे। कई स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान किए जाएंगे। इन कृषि ड्रोनों का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जा सकता है। यह पहल 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा ड्रोन उड़ाने से शुरू होगी। गांवों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here