38.1 C
Raipur
Saturday, March 15, 2025

मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा बनेंगे डिप्टी सीएम, नरेंद्र तोमर स्पीकर, शिवराज ने दिया इस्तीफा

भोपाल. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ की तरह मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने फिर सबको चौका दिया है। विधायक दल की बैठक के बाद नए मुख्यमंत्री की घोषणा हो गई है। विधायक दल बैठक के बाद हाईकमान ने मोहन यादव को मुख्‍यमंत्री बनाया है। छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्य प्रदेश में दो डिप्टी सीएम होंगे। राजेंद्र शुक्‍ल और जगदीश देवड़ा को उप मुख्‍यमंत्री बनाया गया है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर लीडर नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नाम तय होने के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है।

सोमवार को पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक हुई, जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव चुने गए। वे उज्जैन दक्षिण विधानसभा से विधायक चुने गए हैं। मध्‍य प्रदेश में छत्तीसगढ़ की तर्ज पर दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। राजेंद्र शुक्‍ल और जगदीश देवड़ा प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री होंगे। जगदीश देवड़ा वर्तमान में मंदसौर जिले की मल्‍हारगढ़ सीट से बीजेपी विधायक हैं। नवनियुक्‍त उप मुख्‍यमंत्री जगदीश देवड़ा अनुसूचित जाति से ताल्‍लुक रखते हैं। देवड़ा बीजेपी की सरकार में तीन बार मंत्री रहे हैं। उन्‍होंने कई अहम मंत्रालयों की जिम्‍मेदारी संभाली है। 66 साल के नवनियुक्‍त उपमुख्‍यमंत्री जगदीश देवड़ा का नाम प्रदेश के कद्दावर नेताओं में शुमार होता है।

2024 के लोकसभा चुनाव में मिलेगा फायदा
सामान्‍य वर्ग से आने वाले राजेंद्र शुक्‍ल को भी प्रदेश का उपमुख्‍यमंत्री बनाया गया है। शुक्‍ला विंध्‍य क्षेत्र के कद्दवर नेता हैं। उनका नाम भी डिप्टी सीएम की रेस में शामिल नहीं था। बीजेपी ने उनके नाम का ऐलान कर सबको चौंका दिया है, लेकिन बीजेपी को इस फैसले से 2024 लोकसभा चुनाव में फायदा मिलेगा। राजेंद्र को डिप्टी सीएम बनाकर बीजेपी ने विंध्य को साध लिया है, वहीं ब्राह्मण समाज पर भी अपनी पकड़ मजबूत की है। नामों की घोषणा होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन पहुंचकर इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं भाजपा मध्य प्रदेश विधायक दल के नेता डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर, नरोत्तम तोमर, प्रहलाद पटेल आदि उपस्थित रहे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here