27.1 C
Raipur
Tuesday, December 3, 2024

‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ बोलने पर हत्याः रमन बोले- आखिर कौन सी ताकत जिसके बल पर अपराधी इतने बेखौफ हो गये हैं?, भूपेश ने क्या कहा जानिये…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भिलाई में युवक की हत्या पर सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला। कवर्धा में परिवर्तन यात्रा की सभा में उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में “हिंदुस्तान जिंदाबाद” बोलने पर हत्या कर दी जा रही है। आखिर कौन सी ताकत है, जिसके बल पर अपराधी इतने बेख़ौफ़ हो गये हैं? चाहे कवर्धा हो, साजा का बिरनपुर हो या भिलाई के खुर्सीपार की यह घटना हो। अब इस सबको बढ़ावा देने वाली सरकार को सत्ता से हटाने का वक्त आ गया है। भूपेश जी “हिंदुस्तान जिंदाबाद” कहने पर एक युवा की निर्मम हत्या आपको सांप्रदायिक नजर आ रही है?

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि वीडियो देखकर हिन्दुस्तान जिंदाबाद का नारे लगाने पर मनजीत की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई। हिन्दुस्तान जिंदाबाद बोलने पर बेरहमी से हत्या कर देना लोकतंत्र की हत्या है। हिन्दुस्तान जिंदाबाद बोलने की यह घटना मुख्यमंत्री के गृह जिला भिलाई शहर में हुआ है। डॉ. रमन ने कहा, ऐसी कौन से ताकत है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में यह काम हो रहा है। कवर्धा में भगवा ध्वज को पैरो से कुचलने वाले कौन हैं? छत्तीसगढ़ में कौन सी ताकत है जो सांप्रदायिकता को भड़काना चाहता है? सरेआम भगवा को कुचलने वाले सत्ता में बैठे हैं, इनको सत्ता से उतारने का समय आ गया है।

“भारत जोड़ने” का ढोंग करने वाली पार्टी कांग्रेस
पूर्व सीएम डॉ. रमन ने कहा कि “भारत जोड़ने” का ढोंग करने वाली कांग्रेस सरकार जब-जब सत्ता में होती है, तब-तब असामाजिक तत्वों और राष्ट्रविरोधियों के हौंसले बुलंद होते हैं। दाऊ भूपेश बघेल “हिंदुस्तान जिंदाबाद” कहने पर एक युवा की निर्मम हत्या आपको सांप्रदायिक नजर आ रही है? अगर यह साम्प्रदायिकता है तो मैं भारत के प्रति पूरी तरह सांप्रदायिक हूँ और अंतिम सांस तक छत्तीसगढ़ में पाकिस्तान का जयघोष या नक्सलियों के झंडे स्वीकार नहीं करूँगा।

घोटाला करने में ‘गाय’ को भी नहीं छोड़ा
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हमें वादे पूरे करने वाली सरकार चाहिए, वादाखिलाफी करने वाली नहीं। अब कांग्रेस को विदा करने और भाजपा की सरकार बनाने का समय आ गया है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने घोटाला करने में गाय को भी नहीं छोड़ा है। तरह-तरह के घोटाले किए जा रहे हैं। इतना घोटाला किसी दूसरे राज्य में नहीं हुआ है। यह सरकार घोटाले की सरकार है। भूपेश राज में 2100 करोड़ रपये का शराब घोटाला, 500 करोड़ रुपये का कोयला घोटाला, 600 करोड़ का खाद्यान घोटाला उनकी सरकार करती है। सचिव, कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी आज जेल में है और तो और यह सरकार महादेव एप्प के माध्यम से सट्टे में भी हजारों करोड़ का घोटाला कर चुकी है।

BJP कर रही सांप्रदायिक रंग देने की कोशिशः भूपेश
छत्तीसगढ़ के भिलाई हत्याकांड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जबरदस्ती घटना को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। युवक फिल्म देखने गए थे और उसी समय विवाद के बाद हत्या हुई है, जो दुर्भाग्यजनक है। सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं है। हत्या को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के लोगों को कुछ आता भी नहीं है। सरकार द्वारा मुआवजा की घोषणा की गई है। बता दें कि इस हत्याकांड को लेकर सिख समाज में आक्रोश है। वहीं भाजपा इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here