27.1 C
Raipur
Tuesday, December 3, 2024

दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों का जमावड़ा, बड़ी वारदात की फिराक में थे माओवादी, फोर्स ने घेराबंदी कर 10 को दबोचा

दंतेवाड़ा. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में फोर्स को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के भांसी थाना क्षेत्र और बीजापुर जिले की सीमा से लगे हुर्रेपाल और बेचापाल क्षेत्र में सक्रिय 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जंगल में एकत्रित हुए थे। माओवादियों की बड़ी बैठक होने की सूचना पर ऑपरेशन लांच किया गया था। फोर्स की घेराबंदी की भनक लगते ही कई नक्सली भाग खड़े हुए। गिरफ्तार नक्सलियों में जन मिलिशिया सदस्य, डिप्टी कमांडर और डीएकेएमएस सदस्य शामिल है। एक दिन पहली ही नक्सल मामले में सख्ती से निपटने मुख्य सचिव और डीजीपी की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक ली थी।

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि 17 दिसंबर की रात्रि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG), बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ 230 बटालियन यंग प्लाटून नेरली की संयुक्त टीम को भांसी थाना से लगे दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सरहदी क्षेत्र में सर्चिंग पर रवाना किया गया था। हुर्रेपाल एवं बेचापाल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी, कामालूर एलओएस कमाण्डर सोनू ओयाम के साथ लगभग 20 से 25 माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। बेचपाल, हुर्रेपाल और गहनार के जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया गया। फोर्स को देखकर कुछ संदिग्ध व्यक्ति भागने और छिपने लगे। पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर 10 संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ करने पर सभी ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन के लिए काम करना बताया। सभी नक्सलियों पर भांसी थाना में फोर्स को नुकसान पहुंचाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आगजनी, सहित कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार माओवादियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

यह नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे

  1. मोती ओयाम, बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य
  2. कारू कड़ती, बेचापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य
  3. छोटू हेमला, बेचापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य
  4. राजेष कड़ती, बेचापाल पंचायत मिलिशिया सदस्य
  5. सोमारू ओयाम, बेचापाल पंचायत मिलिशिया सदस्य
  6. सुनिल माड़वी ,हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर
  7. माड़का लेकाम, हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य
  8. आयतु, हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य
  9. कोया हेमला, हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य
  10. बचलू मड़काम हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य

नक्सलियों ने NMDC के पंप हाउस में लगाई आग
इधर नक्‍सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के NMDC के पंप हाउस को निशाना बनाया है। माओवादियों ने बचेली थाना क्षेत्र के आकाशनगर स्थित एनएमडीसी के पंप हाउस और ट्रांसफार्मर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है, जिससे एनएमडीसी का काम प्रभावित हो गया है। यह घटना रविवार-सोमवार की देर रात की बताई जा रही है। यहां नक्सलियों ने पंप हाउस को आगे के हवाले कर दिया। मौके पर नक्सलियों ने बड़ी संख्या में भारत बंद के पर्चे भी फेंके हैं। कुछ दिन पहले भी भांसी क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगे दर्जनभर वाहनों और मशीनों को नक्सलियों आग लगा दिया था।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here