16.9 C
Raipur
Tuesday, November 19, 2024

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें 12 दिनों तक रद्द, कई गाड़ियों का समय भी बदला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी और कैंसिलेशन को लेकर भाजपा-कांग्रेस में लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। ट्रेनों के मुद्दे पर दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर सियासी हमला बोल रहे हैं। इस बीच रेलवे प्रशासन ने छत्तीसगढ़ से होकर गजरने वाली 20 यात्री ट्रेनों को 12 दिनों के लिए रद्द कर दिया है। ट्रेनों के रद्द होने और कुछ गाड़ियों के समय में बदलाव करने से यात्रियों की परेशानी बढ़ना लगभग तय है। रेलवे ने हावड़ा-मुंबई लाइन पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर–चांपा सेक्शन में चौथी लाइन का काम चलने का हवाला दिया है।

रेलवे प्रशासन ने कहा है कि यात्री ट्रेनें 10 अगस्त से 22 अगस्त तक प्रभावित रहेंगी। इस दौरान सक्ती स्टेशन की रिमॉडलिंग और चौथी लाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा। रेलवे को यह काम पूरा करने में 22 अगस्त तक का समय लग सकता है। रेलवे प्रशासन ने 20 ट्रेनों को रद्द करने के साथ कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव भी कर दिया है। बता दें कि एक दिन पहले ही सीएम भूपेश बघेल ने ट्रेनों के रद्द होने और ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। सीएम ने यात्रियों के परेशान होने और राज्य की अर्थव्यवस्था प्रभावित होने की बात कही है।

यह गाड़ियां देरी से चलेंगी
12 अगस्त को 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से रवाना होगी। 12 अगस्त को राजेंद्रनगर से चलने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राजेंद्रनगर से 4.30 मिनट देरी से रवाना होगी। वहीं, 10 से 22 अगस्त तक सक्ती रेलवे स्टेशन के स्थान पर जेठा पैसेंजर हाल्ट में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

इन ट्रेनों को रद्द किया गया
– बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर
– रायगढ़ से चलने वाली 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
– बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
– बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
– 10 से 23 अगस्त तक रायगढ़ से चलने वाली 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
– 9 से 21 अगस्त तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
– टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
– इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर- एक्सप्रेस
– 9 अगस्त को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
– 10 अगस्त को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस
– 10 अगस्त को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस
– 13 अगस्त रक्सौल से चलने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस
– 12 अगस्त को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
– 14 अगस्त को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस
– 11 अगस्त को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
– 13 अगस्त को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस
– 14 अगस्त को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस
– 16 अगस्त को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला भुवनेश्वर- एक्सप्रेस
– 10 अगस्त को गोंदिया और झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here