25.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली गुड्डू और उसकी पत्नी भी ढेर, इधर नारायणपुर में इनामी सहित 8 नक्सलियों का सरेंडर…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की शिनाख्त हो रही है। मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली गुड्डू भी मारा गया है। गुड्डू के साथ उसकी पत्नी अंजू की भी शिनाख्त हो गई है। गुड्डू उर्फ बलदेव राज्य कमेटी मेंबर SCM का नक्सली नेता था। गुड्डू की पत्नी अंजू जिला कमेटी मेंबर DCM थी। 4 दिनों के मुठभेड़ यानी एंटी नक्सल ऑपरेशन के बाद जवान वापस लौट आए हैं, लेकिन अभी भी सर्चिंग जारी है।

बता दें कि कुल्हाड़ीघाट के भालूडिग्गी जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। इस मुठभेड़ में मारे गए 14 नक्सलियों के शव को लेकर जवान जिला मुख्यालय पहुंचे, जिसके बाद दो और वर्दीधारी एक पुरुष और एक महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए थे, जिनकी शिनाख्त आज हुई है। घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने एक AK-47, एक कंट्री मेड राइफल और नक्सली सामग्री बरामद किया है। सुरक्षा बलों ने कुल 16 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं मुठभेड़ से लौटे जवानों से रायपुर रेंज के आईजी रूबरू होंगे। आईजी अमरेश मिश्र मैनपुर (गरियाबंद) गए हैं। वहीं ओडिशा के नुआपड़ा एसओजी के करीब 75 जवान ऑपरेशन के बाद वापस कैंप में लौट चुके हैं।

नारायणपुर में आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर
इधर बुधवार को सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से घबराकर नारायणपुर में आठ नक्सलियों ने सरेंडर किया है, जिसमें कुतुल एरिया कमेटी के इंटेलीजेंस प्रभारी दिलीप ध्रुवा भी शामिल है। ध्रुवा पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। तीन नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। सरेंडर करने से अबूझमाड़ डिवीजन के माओवादियों को बड़ा झटका लगा है। नारायणपुर ASP रॉबिंसन गुड़िया ने कहा कि ‘माड़ बचाव अभियान’’ की कल्पना सार्थक हो रही है। फोर्स के दबाव में नक्सली बैकफुट पर हैं और वे लगातार सरेंडर कर रहे हैं या फिर मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here