17.1 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, सात माओवादी मारे गए, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना की पुलिस को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर हुए मुठभेड़ में पुलिस ने सात माओवादियों को ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ मुलुगु जिले के एतुरागारम के जंगलों में हुई है। मुलुगु के पुलिस अधीक्षक डॉ. सबारिश ने मुठभेड़ में 7 माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए माओवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद करने की बात कही है।

एसपी डॉ. सबारिश ने बताया कि रविवार की सुबह तेलंगाना पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ मुलुगु जिले के एतुरंगारम मंडल के चलपाका इलाके के जंगलों में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में येलांदु-नरसमपेट एरिया कमेटी के कमांडर बदरु उर्फ पापन्ना मारा गया है। मारे गए नक्सलियों में कुरसेम मंगू उर्फ़ भादरू उर्फ़ पापन्ना, TSCM, Secretary AK- 47 Rifle, ईगोलापू मल्ला उर्फ़ मधु DVCM, Mahadevpur AC, AK-47 Rifle, मुस्सेकी देवल, करुणाकर ACM, मुस्सेकी जमुना ACM, जयसिंह, किशोर के नाम शामिल हैं। सीमावर्ती इलाकों में सर्चिंग भी जारी है।

सर्चिंग टीम ने बरामद किए IED
इधर छत्तीसगढ़ की पुलिस ने नक्सलियों के नाकाप मंसूबों पर पानी फेर दिया। DRG बीजापुर और BDS बीजापुर की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर गोरना, मनकेली, इशुलनार की ओर निकली थी। सर्चिंग के दौरान गोरना- मनकेली रोड पर डी-माईनिंग के दौरान बीडीएस बीजापुर की टीम ने 5-5 किलो के 03 IED बरामद किया है। माओवादियों के द्वारा IED पगडंडी कच्चे मार्ग पर प्लांट किए थे। IED प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया गया था।

फोर्स की सक्रियता से माओवादी पस्त
बीजापुर में माओवादियों द्वारा 10 किग्रा का IED प्लांट किया गया था। यह पहली बार ही है जब माओवादियों ने IED के साथ जिंदा HE बम को प्लांट किया गया था, जो काफी शक्तिशाली था। डीआरजी बीजापुर एवं बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए सूझबूझ, सावधानी और सतर्कतापूर्वक मौके से IED को सुरक्षित बरामद कर निष्क्रिय किया गया। बस्तर संभाग में फोर्स की सक्रियता से माओवादियों के हौसले पस्त हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here