27.1 C
Raipur
Wednesday, May 7, 2025

बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में 6 माह की बच्ची की मौत, मां और 2 DRG जवान भी घायल

बीजापुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के मुतवंडी के जंगलों से फोर्स सर्चिंग कर लौट रही थी, तभी नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक 6 माह की बच्ची की मौत हो गई है। मुठभेड़ में डीआरजी के 2 जवान भी घायल हुए हैं। इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की क्रॉस फायरिंग में मुतवंडी गांव में बच्ची की मौत हुई है। वहीं बच्ची की मां के हाथ में भी गोली लगी है। डीआरजी और सीआरपीएफ की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। मुतवंडी गांव में महिला को गोली लगने की जानकारी लगते ही पीड़ित परिवार की सहायता के लिए बीजापुर के एएसपी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीजापुर के एएसपी वैभव बंकेर ने घटना की पुष्टि करते हुए दावा किया है कि मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी की सचिव चन्द्रन्ना और टीम के कुछ सदस्यों को गोली लगी है। मुठभेड़ के बाद आसपास क्षेत्र में डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। सीआरपीएफ कैंप से बैकअप पार्टी भी रवाना किया गया है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here