33.1 C
Raipur
Tuesday, March 25, 2025

छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों को फिर मिलेगा वीकली ऑफ, DGP ने जारी किया आदेश, विभाग में इन्हें मिलेगा लाभ

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक जुनेजा ने पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश संबंधी आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जारी किए हैं। DGP ने प्रदेश की अलग-अलग पुलिस यूनिट्स को आदेश को जमीनी स्तर पर लागू करने कहा है। थानेदार से लेकर कॉन्स्टेबल स्तर तक के कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन का आराम मिलेगा।

बता दें कि गृहमंत्री विजय शर्मा से फील्ड में तैनात पुलिस कर्मियों ने मुलाकात कर साप्ताहिक अवकाश के संबंध में जानकारी दी थी। पुलिस कर्मियों ने वीकली ऑफ नहीं मिलने से होने वाली परेशानी से डिप्टी सीएम को अवगत कराया था। इसे गंभीरता से लेते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने DGP अशोक जुनेजा को साप्ताहिक अवकाश के लिए निर्देशित किया था।

डीजीपी अशोक जुनेजा ने निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है। इस आशय का पत्र उन्होंने पुलिस की सभी इकाइयों को भेज दी है। जारी आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरक्षक से निरीक्षक स्तर के पुलिस अफसरों को साप्ताहिक अवकाश देने के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here