BILASPUR. न्यूजअप इंडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिलासपुर में 33700 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने प्रदेश की भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की। वहीं पूर्व की कांग्रेस सरकार और कांग्रेस पार्टी को जमकर आडे हाथों लिया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में खूब घोटाले हुए, लेकिन हमारी डबल इंजन की सरकार से प्रदेश का विकास हो रहा है। विष्णुदेव साय के सुशासन से छत्तीसगढ़ संवार रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता कर्मा पर डाक टिकट जारी होने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का यह पर्व राम नवमी पर समाप्त होगा। रामनामी समाज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा शरीर राम नाम के लिए समर्पित किया है। उन्होंने कहा प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ को सौगात देने का अवसर मिला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नक्सलवाद और पिछड़ेपन को लेकर कांग्रेस को कोसा। उन्होंने कहा कि कहा कि कई सालों बाद दंतेवाड़ा में फिर से स्वास्थ्य केंद्र शुरू होता है तो नया विश्वास जगता है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति का नया दौर नजर आ रहा है। दिसंबर में मन की बात हुई तो बस्तर की चर्चा की थी। बस्तर ओलंपिक में जिस प्रकार हजारों नौजवानों ने हिस्सा लिया वह छत्तीसगढ़ में आ रहे बदलाव का प्रमाण है। मैं छत्तीसगढ़ के नौजवानों का शानदार भविष्य अपने आंखों में देख रहा हूं। छत्तीसगढ़ जिस शिक्षा नीति को लागू किया है वह शानदार है। छत्तीसगढ़ में पीएमश्री स्कूलों दूसरे स्कूलों का आदर्श बनेगा।
डॉ. रमन सिंह ने मजबूत नींव रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एकलव्य स्कूल मॉडल के रूप में काम कर रहे हैं। नक्सल प्रभावित स्कूलों में बंद स्कूल फिर से शुरू किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में विद्या समीक्षा केंद्र की शुरुआत की गई है। क्लास में शिक्षकों की विद्यार्थियों की रियल टाइम में मदद भी हो पाएगी। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हिन्दी में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू हो रही है। गरीबों के सपनों को पूरा करने में भाषा कोई बाधा नहीं बनेंगी। बीते कुछ वर्षों में डॉ. रमन सिंह ने मजबूत नींव रखी थी उसे वर्तमान सरकार और सशक्त कर रही है। छत्तीसगढ़ संसाधनों से भरपूर है। छत्तीसगढ़ सामर्थ से भरपूर है।
छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले 25 साल बाद जब हम छत्तीसगढ़ की स्थापना का 50वां वर्ष मनाए तो यह अग्रणी राज्य होगा। यहां विकास का लाभ छत्तीसगढ़ के हर परिवार तक पहुंचे इसके लिए हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। आज नववर्ष की शुरुआत में बहुत बड़ा सपना आरंभ हो रहा है। इसके लिए आप सभी को बधाई। प्रदेश की साय सरकार आपके सपनों को पूरा करेंगे। हमने बनाया है हम ही संवारेंगे के संकल्प को लेकर हम काम कर रहे।
तीन लाख परिवार कर रहे गृह प्रवेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारी परंपरा में किसी को भी आश्रय देना बहुत पुण्य का काम माना जाता है, लेकिन जब किसी को आज नवरात्र के शुभ दिन छत्तीसगढ़ के तीन लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं। तीन लाभार्थियों से मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि उनके चेहरे पर खुशियां देखते ही बन रही थी। इस नए जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं। यह आपके वजह से ही हो पाया है क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है।
पिछली सरकार ने दबा दिया था फाइल
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लाखों परिवार के पक्के घर का सपना पहले की सरकारों ने फाइलों में गुमा दिया था, तब हमने गारंटी दी थी यह सपना हमारी सरकार पूरा करेगी, इसलिए विष्णु देव की सरकार की पहली कैबिनेट ने 18 लाख घर बनाने का निर्णय लिया गया था। आज उसमें तीन लाख घर बनकर तैयार हैं। इनमें से अनेक घर आदिवासी क्षेत्रों में बने हैं। बस्तर और सरगुजा के अनेक परिवारों को पक्के घर मिले हैं, जिन परिवारों की अनेक पीढ़ियों ने झोपड़ियों में बेहाल जीवन बिताया है, उनके लिए यह कितना बड़ा उपहार हम समझ सकते हैं।
रायपुर से अभनपुर तक ट्रेन की सौगात
छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अभनपुर-रायपुर रेल सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह रेल सेवा यात्रियों को बेहतर और सुगम यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद गाड़ी संख्या 08835 अभनपुर-रायपुर इनॉग्रल मेमू पैसेंजर स्पेशल आठ कोच के साथ अभनपुर से दोपहर 3:30 बजे रवाना हुई और विभिन्न स्टेशनों से होते हुए रायपुर पहुंची। 31 मार्च 2025 से रायपुर-अभनपुर रूट पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो मेमू पैसेंजर ट्रेनें (सुबह और शाम) चलाई जाएंगी।