25.1 C
Raipur
Saturday, July 27, 2024

व्यावसायिक परीक्षा मंडल की प्रवेश और पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव, जानिए कौन सी परीक्षा कब होगी…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Chhattisgarh Professional Examination Board) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न प्रवेश और पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है। कुछ परीक्षाएं तय शेड्यूल से पहले की जा रही है। परीक्षा से संबंधित जानकारी मंडल ने जारी की है।

व्यापमं से मिली जनकारी के अनुसार अन्य केन्द्र स्तरीय परीक्षाओं की तिथि घोषित होने के कारण पी.ए.टी/पी.व्ही.पी.टी., बीएससी (कृषि), बीएससी (उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा और मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा, प्री.बी.ए.बी.एड. और प्री बीएससी बी.एड. की परीक्षाएं अब 9 जून 2024 को होगी। पहले इन परीक्षाओं के लिए 16 जून की तिथि निर्धारित की गई थी।

बीएससी नर्सिंग-2024, पोस्ट बेसिक नर्सिंग-2024 और एम.एस.सी. नर्सिंग-2024 की परीक्षा 14 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। पहले इन परीक्षाओं के लिए 7 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई थी। प्रवेश परीक्षा पी.ई.टी-2024, प्री.एम.सी.ए.-2024 और पी.पी.एच.टी.-2024 की परीक्षा 13 जून 2024 को होगी। पी.पी.टी. 2024, टीईटी-2024 पात्रता परीक्षा 23 जून 2024 और प्री.बी.एड.-2024 और प्री.डी.एल.एड.-2024 की परीक्षा 30 जून को होगी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here