36.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

रिपोर्ट नहीं लिखी, आत्महत्या-बच्चा पिटा, कौन जवाबदार… ‘सुशांत राजपूत’ CBI का बंद, कुदरत का इंसाफ चालू… वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की खरी-खरी….

बेहद दुखद, शर्मनाक मामला। देवपुरी रायपुर में। डेरहाराम की दुकान के सामने मोहल्ले के कुछ लोग गाली-गलौज कर रहे थे, विवाद और झगड़ा होने पर डेरहाराम ने रिपोर्ट करा दी। रात को डेरहाराम अपने साथियों के साथ हथियार लेकर विवाद करने वालों में से एक के घर गया और नाबालिग आरोपी की मां को धमकी दी। धमकी से घबराकर मां थाने में रिपोर्ट कराने पहुंची, लेकिन थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी गयी। घबराहट में मां ने फिनाईल पीकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस की निष्क्रियता बच्चा पिटा, मां की जान गयी
यदि पहली एफआईआर जो डेरहाराम ने कराई थी, पर कार्यवाही हो जाती और गाली-गलौज करने वालों को पुलिस धमका देती तो मामला शांत हो जाता। कोई कार्यवाही न होते देख डेरहाराम ने अपना बदला खुद लेने की सोची और दोस्तों के साथ नाबालिगों को सबक सिखाने निकल पड़ा और एक आरोपी की मां को धमकी दी। ऐसे में जब मां ने रिपोर्ट करनी चाही तो थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी गयी। नतीजा ये निकला कि मां ने डर के मारे आत्महत्या कर ली और उधर डेरहाराम ने साथियों सहित एक आरोपी की पिटाई कर दी। अब इस पूरी घटना में किसे अपराधी समझा जाए ? कौन जवाबदार कहलाएगा ? यदि समय पर पुलिस ने एक्शन ले लिया होता तो यकीनन न मां मरती, न बेटा पिटता। ये देखना दिलचस्प होगा कि किस पर एक्शन लिया जाएगा।

सुशान्त राजपूत मर्डर केस, सीबीआई मौन कुदरत का कोहराम बाकी
सबको क्लीन चिट देकर सीबीआई ने केस बंद कर दिया। सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। दिलचस्प ये है कि ज्योतिषीय गणना कुछ और बोल रही है। ज्योतिष के अनुसार ब्रह्माण्ड में होने वाले परिवर्तन से न्याय होगा। ये केस फिर खुलेगा। इसमें काफी कुछ होना है। शनिदेव का न्याय होना है। धार्मिक लोगों का मानना है कि इस मामले में जिन पर आरोप था उनकी सत्ता गयी, पार्टी चली गयी। चुनाव चिन्ह छिन गया और अब सत्ता से कोसों दूर नजर आ रहे हैं। ये सारी गिरावट कुदरत की सजा है। ज्योतिष के अनुसार सुशांत केस में भविष्य में पूरा न्याय होगा और आरोपी घिरेंगे। दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान की पिटीशन भी लगी है।

बता दें कि सुशान्त की मित्र रिया चक्रवर्ती पर संदेह था। इन पर गंभीर आरोप लगे। सितंबर 20 को गिरफ्तार कर लिया गया और 27 दिन जेल में भी रहीं। अब 2025 में सीबीआई रिपोर्ट के अनुसार वे निर्दोष साबित हो रही हैं। कोरोना काल में इस केस की काफी चर्चा होती रही। 8 जून 2020 मे चैदहवीं मंजिल से गिरकर दिशा सान्याल की मौत हो जाती है। उसके 6 दिन बाद 14 जून को सुशान्त राजपूत की मौत हो जाती है। बता दें कि दिशा सुशान्त की मैनेजर थी।

आदित्य ठाकरे पर आरोप
इस मामले में सबसे पहले शिवसेना एकनाथ गुट के सांसद ने आरोप लगाया कि रिया चक्रवर्ती के फोन पर एयू नाम से 44 बार फोन आया। एयू कौन है की जांच की मांग उठने लगी। भाजपा के नीतिश राणे ने इस मामले को जोर-शोर से उठाया। दिशा के पिता ने आदित्य ठाकरे को आरोपी बनाने की मांग की है। ईधर उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत का कहना है कि भाजपा औरंगजेब के मुद्दे पर असफल होने के बाद व्यर्थ में इस मामले को उठा रही है। खबर है कि आदित्य ठाकरे इस संबंध में कुछ भी अदालत में कहने की बात कह रहे हैं। कुल मिलाकर ये तय है कि इंसाफ नहीं हुआ है। सरकारी एजेंसियां अगर इंसाफ नहीं कर पाईं तो कुदरती ताकत इंसाफ करेगी।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक और विश्लेषक हैं। मोबाइल संपर्क 95221-70700)

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here